Home » खेल खिलाड़ी » आईपीएलः मुम्बई इंडियन्स की एकतरफा जीत, केकेआर को आठ विकेट से हराया

आईपीएलः मुम्बई इंडियन्स की एकतरफा जीत, केकेआर को आठ विकेट से हराया

👤 mukesh | Updated on:17 Oct 2020 5:49 AM GMT

आईपीएलः मुम्बई इंडियन्स की एकतरफा जीत, केकेआर को आठ विकेट से हराया

Share Post

अबु धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन का 32वां मैच शुक्रवार की रात मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला गया। इस एकतरफा मैच में मुम्बई इंडियन ने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत केकेआर को आठ विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मुम्बई ने दो अंक हासिल किये। मुम्बई की यह आठ मैचों में छठवीं जीत है, जबकि केकेआर को आठ मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है।

इससे पहले केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। लगातार विकेट गिरने के कारण शुरुआत से ही मैच एक तरफा लगने लगा। 11वें ओवर में केकेआर के पांच बल्लेबाज मात्र 11 रन के स्कोर पर पवैलियन लौट गए, लेकिन पैट कमिंस और कप्तान इयान मोर्गन ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। कमिंस ने 36 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 53 और मोर्गन ने दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 29 गेंदों पर 39 रन बनाए। इसके अलावा, शुभमन गिल ने 21 रन का योगदान दिया, जबकि राहुल त्रिपाठी सात, नीतिश राणा पांच, दिनेक कार्तिक चार और आंद्रे रसेल ने 12 रन बनाकर पवैलियन लौट गए। केकेआर ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 148 रन बनाए। मुंबई की तरफ से राहुल चाहर ने 18 रन देकर दो विकेट, ट्रेंट बोल्ट को 32 रन पर एक विकेट, कॉल्टर नाइल को 51 रन पर एक विकेट और जसप्रीत बुमराह को 22 रन पर एक विकेट लिया।

149 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुम्बई इंडियन ने सधी हुई शुरुआत की, लेकिन 94 रन के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा शिवम मावी की गेंद पर विकेट कीपर को कैच थमा बैठे। रोहित ने 35 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव भी 10 रन बनाकर चलते बने। एक छोर पर सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते रहे। वहीं, दूसरे छोर पर हार्दिक पांड्या ने भी अपने हाथ खोलते हुए 11 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 21 रन बनाए। डी कॉक ने 44 गेंदों पर नाबाद 78 रन की विस्फोटक पारी खेलते हुए अपनी टीम को 16.5 ओवर में अपनी टीम को जीत दिला दी। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। केकेआर की तरफ से शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिले।

Share it
Top