Home » खेल खिलाड़ी » कोरोना वायरस के कारण वर्ल्ड बैडमिंटन जूनियर चैंपियनशिप 2020 रद्द

कोरोना वायरस के कारण वर्ल्ड बैडमिंटन जूनियर चैंपियनशिप 2020 रद्द

👤 mukesh | Updated on:22 Oct 2020 6:25 AM GMT

कोरोना वायरस के कारण वर्ल्ड बैडमिंटन जूनियर चैंपियनशिप 2020 रद्द

Share Post

कुआलालंपुर। कोरोना वायरस महामारी के कारण न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में आयोजित होने वाले वर्ल्ड बैडमिंटन जूनियर चैंपियनशिप 2020 को रद्द कर दिया गया है। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने गुरुवार को उक्त जानकारी दी।

बीडब्ल्यूएफ के महासचिव थॉमस लुंड ने एक बयान में कहा, "हम निश्चित रूप से बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2020 संस्करण का मंचन न कर पाने से निराश हैं, लेकिन देश में प्रवेश प्रतिबंध और कोविड ​​-19 स्थिति से संबंधित जटिलताएं टूर्नामेंट के आयोजन को असंभव बना दिया है। जनवरी 2021 में न्यूजीलैंड में ही इस टूर्नामेंट के आयोजन की योजना बनाई गई है।"

बैडमिंटन के शीर्ष निकाय ने न्यूजीलैंड को ही 2024 संस्करण के मेजबानी देने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।

थॉमस लुंड ने कहा,"हम बैडमिंटन न्यूजीलैंड, टूर्नामेंट आयोजकों, इसके साझेदारों एटीईईडी और न्यूजीलैंड सरकार का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं, जिन्होंने विश्व जूनियर चैंपियनशिप के आयोजन के प्रति उत्साह और प्रतिबद्धता जताई।"

उन्होंने कहा, ''इन चैंपियनशिप को पूरा करने के लिए उनके प्रयासों को उचित मान्यता केवल यही है कि हम उन्हें 2024 संस्करण की मेजबानी प्रदान करें।"

बता दें कि 2021, 2022 और 2023 चैंपियनशिप के लिए मेजबान का चयन 2018 में पहले ही बीडब्ल्यूएफ काउंसिल द्वारा कर लिया गया था, और अब 2024 में, टूर्नामेंट की मेजबानी न्यूजीलैंड द्वारा की जाएगी।

बैडमिंटन न्यूजीलैंड के मुख्य कार्यकारी जो हिचकॉक ने कहा, "हालांकि हम इस खबर से काफी निराश हैं, लेकिन मौजूदा स्थिति के कारण यह सही निर्णय है।"

उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि दुनिया न्यूजीलैंड का दौरा करने और सर्वश्रेष्ठ युवा बैडमिंटन खिलाड़ियों के साथ वास्तव में प्रेरणादायक टूर्नामेंट का आनंद लेना चाह रही थी। हम इस टूर्नामेंट के रद्द होने से प्रशंसको की भावनाओं को समझ सकते हैं।" (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top