Home » खेल खिलाड़ी » आईसीसी टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा इंग्लैंड

आईसीसी टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा इंग्लैंड

👤 mukesh | Updated on:2 Dec 2020 11:01 AM GMT

आईसीसी टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा इंग्लैंड

Share Post

दुबई। दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में 3-0 से हराने के साथ ही इंग्लैंड आईसीसी टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया है। रैंकिंग में दूसरे नम्बर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है। इंग्लैंड की टीम एकदिवसीय क्रिकेट में भी शीर्ष पर है जबकि टेस्ट में वो चौथे नंबर पर है।

भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 में नंबर-3 स्थान पर है। आस्ट्रेलिया के साथ शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में भारत अच्छा कर रैंकिंग में बेहतर करना चाहेगी।

बल्लेबाजों की रैकिंग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में नाबाद 99 रनों की पारी खेलने वाले इंग्लैंड के डेविड मलान पहले नंबर पर कायम हैं। उनके बाद पाकिस्तान के बाबर आजम, एरॉन फिंच और लोकेश राहुल हैं।

गेंदबाजों की रैंकिंग में अफगानिस्तान के राशिद खान पहले स्थान पर हैं। दूसरे स्थान पर राशिद के हमवतन मुजीब उर रहमान और आस्ट्रेलिया के एश्टन एगर हैं। हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में अफगानिस्तानके मोहम्मद नबी पहले स्थान पर हैं। दूसरे स्थान पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और फिर ग्लैन मैक्सवेल हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top