Home » खेल खिलाड़ी » एड्रियाटिक पर्ल मुक्केबाजी : सनामाचा चानू और विंका ने जीता स्वर्ण पदक

एड्रियाटिक पर्ल मुक्केबाजी : सनामाचा चानू और विंका ने जीता स्वर्ण पदक

👤 mukesh | Updated on:21 Feb 2021 9:48 AM GMT

एड्रियाटिक पर्ल मुक्केबाजी : सनामाचा चानू और विंका ने जीता स्वर्ण पदक

Share Post

दवा (मोंटेनेग्रो)। 30वें एड्रियाटिक पर्ल मुक्केबाजी चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय मुक्केबाज सनामाचा चानू और विंका ने स्वर्ण पदक जीता।

चानू ने 75 किलो और विंका ने 60 किलो भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता। इसके साथ ही भारत ने अबतक इस चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीत लिए हैं।

चानू ने हमवतन राज साहिबा को जबकि विंका ने मोलदोवा की क्रिस्टियन काइपेर को हराया। दोनों मुक्केबाज इससे पहले 2019 में मोंगोलिया में हुए एशियाई यूथ मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।

इससे पहले एशियन जूनियर चैंपियन अल्फिया पठान ने 81 किलो भारवर्ग में मोलदोवा की डारिया कोजोरेव को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता था। सनामाचा ने इससे पहले उजबेकिस्तान की सोखिबा रूजमेतोवा को 5-0 से हराकर जबकि विंका ने फिनलैंड की सुवी तुजुला को हराकर अपने-अपने वर्गो के फाइनल में जगह बनाई थी।

Share it
Top