Home » खेल खिलाड़ी » जर्मनी दौरे पर 23 फरवरी को रवाना होगी भारतीय महिला हॉकी टीम

जर्मनी दौरे पर 23 फरवरी को रवाना होगी भारतीय महिला हॉकी टीम

👤 mukesh | Updated on:22 Feb 2021 8:30 AM GMT

जर्मनी दौरे पर 23 फरवरी को रवाना होगी भारतीय महिला हॉकी टीम

Share Post

नई दिल्ली। अर्जेंटीना दौरे के बाद, भारतीय महिला हॉकी टीम जर्मनी की यात्रा करने के लिए तैयार है। पिछले एक महीने में भारतीय टीम का यह दूसरा विदेशी दौरा है।

भारतीय टीम ने अर्जेंटीना दौरे पर सात मैच खेले थे। जिसमें टीम ने अर्जेंटीना की जूनियर टीम से 2-2 और 1-1 से ड्रॉ खेला जबकि अर्जेंटीना की बी टीम से 1-2, 2-3 से हार गई। अर्जेंटीना की सीनियर टीम के खिलाफ भारत पहले दो मैच 2-3, 0-2 से हार गई थी और आखिरी मैच में 1-1 से ड्रा खेला था।

जर्मनी दौरे पर भारतीय टीम राष्ट्रीय टीम के खिलाफ चार मैच खेलेगी। 18 खिलाड़ियों और 07 सहायक कर्मचारियों वाली टीम 23 फरवरी 2021 को बेंगलुरु से रवाना होगी। विश्व के तीसरे नंबर की टीम जर्मनी के खिलाफ भारतीय टीम पहला मैच 27 फरवरी को और दूसरा मैच 28 फरवरी को खेलेगी। एक दिन के ब्रेक के बाद, भारतीय टीम 2 मार्च को दौरे का अपना तीसरा और 4 मार्च 2021 को चौथा और आखिरी मैच खेलेगी।

भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच सजोर्ड मारिजने ने एक बयान में कहा,"हमारा सौभाग्य है कि इतने कम समय के अंतराल पर हम दुनिया की एक और शीर्ष टीम के खिलाफ खेलने को तैयार हैं। जर्मनी टोक्यो ओलंपिक में पसंदीदा टीमों में से एक होगा और उनके खिलाफ खेलना वास्तव में हमारी ओलंपिक की तैयारियों में महत्वपूर्ण साबित होगा। हॉकी इंडिया और साई ने इस दौरे को मंजूरी देने के लिए तेजी से काम किया और मैं ऐसा करने के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं।"

जर्मनी दौरे के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम इस प्रकार है :-

गोलकीपर : सविता (उपकप्तान),रजनी इतिमारपु।

डिफेंडर्स : दीप ग्रेस इक्का, गुरजीत कौर,उदिता,निशा।

मिडफील्डर : निक्की प्रधान, मोनिका, नेहा,लिलिमा मिंज, सुशीला चानू पुखरबम, सलिमा टेटे,नवजोत कौर।

फॉरवर्ड : रानी (कप्तान),लालरेमसीआमी, नवनीत कौर,राजविन्दर कौर,शर्मिला देवी।

Share it
Top