Home » खेल खिलाड़ी » एक साल से अधिक लंबे अंतराल के बाद रिंग में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं विजेंदर सिंह

एक साल से अधिक लंबे अंतराल के बाद रिंग में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं विजेंदर सिंह

👤 mukesh | Updated on:22 Feb 2021 10:31 AM GMT

एक साल से अधिक लंबे अंतराल के बाद रिंग में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं विजेंदर सिंह

Share Post

नई दिल्ली। भारत के स्टार पेशेवर मुक्केबाज और ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह कोविड -19 के कारण एक साल से अधिक लंबे अंतराल के बाद रिंग में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आईओएस बॉक्सिंग प्रमोशन ने भारत में मार्च में विजेंदर के आगामी फाइट की घोषणा कर दी है। हालांकि प्रमोटर ने प्रतिद्वंद्वी, तिथि और स्थान की अभी जानकारी नहीं दी है।

फाइट के लिए अंडरकार्ड के रूप में युवा और प्रतिभाशाली मुक्केबाजों के एक समूह की भी घोषणा की जानी बाकी है। नवंबर 2014 में अपने आखिरी मुकाबले में डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट और डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट चैंपियन विजेंदर ने घाना के पूर्व राष्ट्रमंडल चैंपियन चार्ल्स एडमू को शिकस्त दी थी। यह उनकी लगातार 12वीं जीत थी।

नई दिल्ली, मुंबई और जयपुर में सफलताओं के बाद, यह विजेंदर की 13वीं और भारत में उनकी पांचवीं पेशेवर बाउट होगी। विजेंदर पिछले एक महीने से कठोर प्रशिक्षण ले रहे हैं और रिंग में उतरने के लिए उतावले हैं।

रिंग में वापसी को लेकर विजेंदर ने कहा "मैं रिंग में वापसी करने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। मैं फिर से उत्साहित और उत्सुक हूं कि रिंग में फिर से प्रवेश करूं। मैं खुद को बाउट के लिए फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं। प्रतिद्वंद्वी कोई भी हो मुझे इसका कोई फर्क नहीं पड़ता। मेरा ध्यान केवल अपने अजेय क्रम को बरकरार रखने पर है।"

Share it
Top