Home » खेल खिलाड़ी » जो रूट आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे, कोहली शीर्ष पांच से बाहर

जो रूट आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे, कोहली शीर्ष पांच से बाहर

👤 Veer Arjun | Updated on:1 Sep 2021 10:50 AM GMT

जो रूट आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे, कोहली शीर्ष पांच से बाहर

Share Post

दुबई । भारत (India) के खिलाफ जारी टेस्ट श्रृंखला (test series) में शानदार फार्म में चल रहे इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट (Captain Joe Root) आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग (ranking) में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।

रूट 6 साल बाद पहली बार टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे हैं। इस साल की शुरुआत में रूट बल्लेबाजों की रैंकिंग में नौवें स्थान पर थे। रूट के 916 अंक हैं, जबकि दूसरे नंबर पर काबिज न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के 901 अंक हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 891 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

दूसरी तरफ, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Captain Virat Kohli) पांच साल में पहली बार शीर्ष पांच से बाहर हो गए हैं। कोहली को 9 अंकों का नुकसान हुआ है और अब वह 766 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।

वहीं, भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पहली बार शीर्ष पांच में शामिल हुए हैं। रोहित टेस्ट क्रिकेट में लगातार कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। रोहित 773 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर हैं।

गेंदबाजों की रैंकिग में जेम्स एंडरसन को भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है। एंडरसन अब पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस पहले नंबर पर बने हुए हैं, जबकि आर अश्विन भी दूसरे स्थान पर बरकरार हैं।

Share it
Top