Home » खेल खिलाड़ी » पहले एशेज टेस्ट से बाहर हुए जेम्स एंडरसन

पहले एशेज टेस्ट से बाहर हुए जेम्स एंडरसन

👤 mukesh | Updated on:7 Dec 2021 4:56 AM GMT

पहले एशेज टेस्ट से बाहर हुए जेम्स एंडरसन

Share Post

लंदन। एशेज शुरू होने में सिर्फ एक दिन बचा है, इससे पहले ही इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है।

इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पिंडली की चोट के कारण पहले एशेज टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इसी चोट के कारण उन्हें 2019 की पूरी श्रृंखला से हाथ धोना पड़ा था।

कोर्टनी वॉल्श और डेनियल विटोरी के बाद जेम्स एंडरसन गाबा में पांच टेस्ट खेलने वाले तीसरे गैर-ऑस्ट्रेलियाई बनने वाले थे, लेकिन चोट के कारण वह इस उपलब्धि से चूक गए।

एंडरसन की जगह क्रिस वोक्स को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है।

दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 8 दिसंबर से 12 दिसंबर तक गाबा, ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल, एडिलेड में 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक, तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न में 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक, चौथा टेस्ट 5 जनवरी से 9 जनवरी, 2022 तक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी में और पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 14 जनवरी से 18 जनवरी तक ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ में खेला जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top