Home » खेल खिलाड़ी » इंडिया ओपन 2022 से हटे कोरोना संक्रमित सात खिलाड़ी

इंडिया ओपन 2022 से हटे कोरोना संक्रमित सात खिलाड़ी

👤 mukesh | Updated on:13 Jan 2022 7:35 PM GMT

इंडिया ओपन 2022 से हटे कोरोना संक्रमित सात खिलाड़ी

Share Post

नई दिल्ली। कोरोना से संक्रमित (infected with corona) होने के कारण सात खिलाड़ी केडी जाधव इंडोर हॉल में चल रहे इंडिया ओपन 2022 (India Open 2022) से हट गए हैं। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) (Badminton World Federation (BWF)) ने इसकी पुष्टि की है।

बीडब्ल्यूएफ ने एक बयान में कहा, "खिलाड़ियों का मंगलवार को अनिवार्य आरटी-पीसीआर परीक्षण किया गया था, जिनमें से सात खिलाड़ियों का परिणाम पॉजिटिव आया। इस कारण सभी प्रतियोगिता से बाहर रहेंगे। इन खिलाड़ियों के करीबी संपर्क को भी टूर्नामेंट से अलग रखा गया है।"

कोरोना की चपेट में आने वाले सभी सात खिलाड़ी भारतीय हैं। ये किदांबी श्रीकांत, अश्विनी पोनप्पा, रितिका राहुल ठाकर, तृसा जॉली, मिथुन मंजूनाथ, सिमरन अमन सिंघी और खुशी गुप्ता हैं। बीडब्ल्यूएफ के अनुसार, खिलाड़ियों को मुख्य ड्रॉ में नहीं बदला जाएगा और उनके विरोधियों को अगले दौर में वाकओवर दिया जाएगा। बयान में आगे कहा गया है, "सभी प्रतिभागियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन और बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के दिशा निर्देशों के अनुसार परीक्षण प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं।" (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top