Home » खेल खिलाड़ी » निर्वासन के खिलाफ जोकोविच की अपील खारिज, ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा नहीं लेंगे

निर्वासन के खिलाफ जोकोविच की अपील खारिज, ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा नहीं लेंगे

👤 mukesh | Updated on:16 Jan 2022 7:43 PM GMT

निर्वासन के खिलाफ जोकोविच की अपील खारिज, ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा नहीं लेंगे

Share Post

मेलबर्न। सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी और गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच के निर्वासन के खिलाफ अपील को खारिज कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के संघीय न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जेम्स ऑलसॉप ने कहा कि जोकोविच की अपील सर्वसम्मति से खारिज की गई। जोकोविच की अपील पर सुनवाई कर रहे अन्य जज ऑस्ट्रेलिया के फेडरल कोर्ट के एंथनी बेसांको और डेविड ओ'कैलाघन थे।

न्यायालय के फैसले के बाद, 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन जोकोविच ने भी पुष्टि की कि वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग नहीं लेंगे, जहां वह तीन बार के गत चैंपियन हैं।

जोकोविच को सरकार को कानूनी लागत का भुगतान करने का भी आदेश दिया गया था। जोकोविच का वीजा शुक्रवार को दूसरी बार रद्द कर दिया गया था।

दूसरी तरफ, वर्ल्ड नंबर 150 सल्वाटोर कारुसो ने ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष एकल ड्रॉ में जोकोविच की जगह ली है, आयोजकों ने रविवार को इसकी पुष्टि की।

दुनिया के नंबर एक पुरुष एकल खिलाड़ी जोकोविच की जगह लेने वाले इतालवी खिलाड़ी कारुसो सोमवार को पहले दौर के मुकाबले में सर्बिया के मिओमिर केकमानोविक से भिड़ेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top