Home » खेल खिलाड़ी » बैडमिंटन : एचएस प्रणय ने यूक्रेन के डायनेलो और आकर्षी ने हमवतन को हराकर बनाई अंतिम 16 में जगह

बैडमिंटन : एचएस प्रणय ने यूक्रेन के डायनेलो और आकर्षी ने हमवतन को हराकर बनाई अंतिम 16 में जगह

👤 mukesh | Updated on:18 Jan 2022 7:24 PM GMT

बैडमिंटन : एचएस प्रणय ने यूक्रेन के डायनेलो और आकर्षी ने हमवतन को हराकर बनाई अंतिम 16 में जगह

Share Post

लखनऊ। राष्ट्रमंडल खेल-2018 के मिक्स टीम स्वर्ण पदक विजेता और एशियाड-2018 के पुरुष एकल के कांस्य पदक विजेता एचएस प्रणय ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 के पहले दौर में शानदार जीत दर्ज की। दूसरी ओर महिला एकल में भारत की शीर्ष वरीय आकर्षी कश्यप ने भी जीत से अंतिम 16 का टिकट हासिल किया।

गोमतीनगर स्थित बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में खेली जा रही इस चैंपियनशिप में एचएस प्रणय ने पुरुष एकल के पहले दौर में यूक्रेन के डायनेलो बोस्निवक को 21-14, 21-18 से हराया, जबकि महिला एकल में आकर्षी कश्यप ने हमवतन मुग्धा अग्रे को 21-13, 21-14 से हराया। आकर्षी कश्यप ने पहले गेम में शानदार कोर्ट कवरेज के सहारे जीत दर्ज की। इसके बाद दूसरा गेम भी आकर्षी ने कुछ झन्नाटेदार स्मैश के सहारे अपने नाम कर लिया।

पुरुष एकल में सातवीं वरीय भारत के सौरभ वर्मा को अजरबैजान के एडी रेस्की डेचिओ ने तीन गेम तक चले मुकाबले में 15-21, 21-19, 21-18 से मात दी। स्टार भारतीय शटलर और मोदी बैडमिंटन में 2017 और 2018 के एकल विजेता समीर वर्मा का मुकाबला आयरलैंड के नात नेग्यून से मुकाबला था, जिसमें पहले गेम में आयरिश खिलाड़ी 7-2 से आगे थे, तभी समीर वर्मा ने इंजरी की शिकायत के चलते मैच छोड़ दिया।

पुरुष एकल में एचएस प्रणय ने यूक्रेन के डायनेलो बोस्निवक को 36 मिनट चले मैच में 21-14, 21-18 से हराया। पहले गेम में प्रणय ने तेज शुरुआत की लेकिन उनका प्रतिद्वंद्वी से एक एक अंक के लिए कड़ा संघर्ष हुआ। प्रणय ने हालांकि 11-11 के स्कोर से बराबरी के बाद अंक जुटाते हए 17-11 का स्कोर बनाया। इसके बाद यूक्रेनी खिलाड़ी ने एक हासिल किया लेकिन प्रणय ने तेजी से अंक बटोरते हुए यह गेम 21-14 से जीत लिया।

दूसरे गेम में प्रणय शुरुआत में पिछड़ गए लेकिन उन्होंने बैकहैंड शॉट अच्छा खेलते हुए 5-5 के स्कोर से वापसी करते हुए प्रतिद्वंद्वी को नेट पर खासा छकाया। उन्होंने रक्षात्मक रणनीति के साथ आक्रामक स्मैश शॉट भी खेले। प्रणय ने 10-9 से अंक बटोरते हुए 14-9 तक मैच को ले गए। हालांकि एक समय वो पिछड़ गए लेकिन उन्होंने ड्राप शॉट का सहारा लिया और 19-18 के स्कोर के बाद गेम प्वाइंट बनाते हुए 21-18 से जीत दर्ज की।

महिला डबल्स में भारत की श्रीवेदा गुरजादा व अमेरिका की ईशिका की जोड़ी ने मेहरीन रिजा व आरती को दी मात इसके साथ आज खेले गए अन्य मैचों में मिक्स डबल्स में भारत के असिथ सूर्या व प्रांजल ने भारत के ही सिद्धार्थ जाखड़ और मेघा बोरा को 21-14, 22-20 से, भारत के ध्रुव रावत व शिखा गौतम ने भारत के ही राजू मोहम्मद रेहान व जमीलुद्दीन अनीस कोश्वर को 21-13, 21-12 से, भारत की दक्षा गौतम व कीर्तेश ढींढवाल ने भारत के ही बालकेसरी याद व स्वेतपर्णा पांडा को 21-6, 21-9 से हराया। महिला एकल में भारत की अनुपमा उपाध्याय ने भारत की ही रितुपर्णा दास को 21-7, 21-10 से हराया। महिला डबल्स में भारत की श्रीवेदा गुरजादा व अमेरिका की ईशिका जायसवाल की जोड़ी ने भारत की ही मेहरीन रिजा व आरती सारा सुनील को 22-20, 21-15 से हराया।

डबल्स मुकाबले में ईशान व प्रणीक ने मलेशिया के आरिफ को हराया

पुरुष डबल्स में भारत के ईशान भटनागर व साई प्रणीक ने मलेशिया के आरिफ जुनैदी व मोहम्मद हैकल को 21-18, 21-19, 21-17 से, चौथी वरीय भारत के एमआर अर्जुन व ध्रुव कपिला ने नार्वे के टी.फ्लैटन व वेगार्ड रिखेम को 23-21, 21-19 से, भारत के कृष्णा प्रसाद गार्गा व विष्णुवर्द्धन व गौड़ ने भारत के असिथ सूर्या व वंसथा कुमार को 21-15, 21-14 से हराया।

सादगी के साथ हुआ उद्घाटन

उद्घाटन आज दोपहर बाद कोरोना प्रोटोकाल की प्रतिबद्धता के चलते सादगी के साथ हुआ। चैंपियनशिप का उद्घाटन विराज सागर दास (बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के चेयरमैन), डॉक्टर नवनीत सहगल (आईएएस) (अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ) ने बैडमिंटन कोर्ट पर शटल को टॉस करके शुभारंभ किया। उद्घाटन के दौरान कोई भी दर्शक व प्रतिभागी खिलाड़ी आदि मौजूद नहीं थे।

पहले दिन चार खिलाड़ी कोरोना संक्रमित

कड़े कोविड प्रोटोकाल के साये में चल रही इस चैंपियनशिप के पहले दिन चार खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके चलते उनके प्रतिद्वंद्वियों ने वाकओवर के सहारे अगले दौर में प्रवेश किया। जानकारी के अनुसार दिल्ली में हुए इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में सिंधु से हार का सामना करने वाली अस्मिता चालिहा, भारत के एकल खिलाड़ी राहुल यादव चित्ताबोना और भारत की श्रुति मिश्रा और संयोगिता घोरपड़े की महिला युगल जोड़ी की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव मिली तथा टूर्नामेंट से बाहर हो गई। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top