Home » खेल खिलाड़ी » भारत के खिलाफ ODI और T-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित

भारत के खिलाफ ODI और T-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित

👤 mukesh | Updated on:1 July 2022 7:51 PM GMT

भारत के खिलाफ ODI और T-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित

Share Post

लंदन। इस समय भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच एजबेस्टन में टेस्ट (Edgbaston Test) खेला जा रहा है। इसके बाद दोनों देशों के बीच वनडे और टी-20 सीरीज (ODI and T20 series) खेली जानी है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (England and Wales Cricket Board) ने इस लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित (team declared) कर दी है। इंग्लैंड इस आगामी सीरीज में जोस बटलर की अगुवाई में चुनौती पेश करेगी, जिन्हे हाल ही में नियमित कप्तान बनाया गया है।

तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को पहली बार इंग्लैंड की सीनियर टी-20 टीम में चुना गया है। लंकाशायर के गेंदबाज ग्लीसन ने अब तक 64 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 23.82 की औसत और 8.01 की इकॉनमी रेट से 70 विकेट ले लिए हैं। वहीं इस समय भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में खेलने वाले किसी भी इंग्लैंड के खिलाड़ी को टी-20 सीरीज की टीम में नहीं चुना गया है।

टी-20 टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रूक, सैम कर्रन, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टायमल मिल्स, मैट पार्किंसन, जेसन रॉय, फिल साल्ट, रीस टॉपली और डेविड विली।

वनडे टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कर्रन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवर्टन, मैट पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली और डेविड विली।

पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट ने एक साल के अंतराल के बाद वनडे टीम में वापसी की है। डेविड मलान वनडे टीम में नहीं चुने गए हैं और उन्हें केवल टी-20 टीम में शामिल किया गया है। हाल ही में नीदरलैंड दौरे पर जाने वाले ल्यूक वुड और डेविड पायने वनडे टीम से बाहर हुए हैं। क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, टॉम कर्रन और साकिब महमूद चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं।

अनुभवी बटलर पहली बार वनडे और टी-20 टीम के नियमित कप्तान नियुक्त किए गए हैं। इससे पहले उन्होंने मुख्य कप्तान की गैर मौजूदगी में अब तक नौ वनडे में कप्तानी की है, जिसमें से छह में उनकी टीम को जीत मिली है। इसके अलावा बटलर पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें तीन में उनकी टीम जीती है।

07 जुलाई से शुरू होगी टी-20 सीरीज

इस समय भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल की अधूरी सीरीज का बचा हुआ आखिरी टेस्ट खेल रही है। इस इकलौते टेस्ट के बाद 07 जुलाई से टी-20 सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। वहीं 09 और 10 जुलाई को अन्य दो टी-20 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद 12 जुलाई से वनडे सीरीज शुरू होगी जबकि 14 और 17 जुलाई को क्रमशः दूसरे और तीसरे वनडे मैच खेले जाएंगे।

Share it
Top