Home » खेल खिलाड़ी » राष्ट्रमंडल खेल: सातवें दिन भी भारतीय एथलीटों ने बिखेरा जलवा, तीन मुक्केबाजों ने किया पदक पक्का

राष्ट्रमंडल खेल: सातवें दिन भी भारतीय एथलीटों ने बिखेरा जलवा, तीन मुक्केबाजों ने किया पदक पक्का

👤 mukesh | Updated on:4 Aug 2022 8:10 PM GMT

राष्ट्रमंडल खेल: सातवें दिन भी भारतीय एथलीटों ने बिखेरा जलवा, तीन मुक्केबाजों ने किया पदक पक्का

Share Post

बर्मिंघम/नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games 2022) का सातवें दिन भी भारतीय एथलीटों (Indian athletes) ने अपना जलवा बरकरार रखा, जहां तीन मुक्केबाजों ने सेमीफाइनल (Three boxers reached the semi-finals) में प्रवेश कर पदक पक्का किया, वहीं भारतीय पुरूष हॉकी टीम (Indian men's hockey team) ने वेल्स को 3-1 से हराकर अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बैडमिंटन में सिंधु और श्रीकांत ने जहां अंतिम 16 में प्रवेश किया, वहीं, हिमा दास ने भी अपनी तेजी से सेमीफाइनल में जगह बनाई।

मुक्केबाजों का रहा जलवा

मुक्केबाज अमित पंघाल, जैस्मीन लांबोरिया और सागर अहलावत ने पुरुषों के फ्लाईवेट, महिलाओं के लाइटवेट और पुरुषों के सुपर हैवीवेट क्वार्टर फाइनल में जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया और भारत के लिए तीन पदक पक्के किये।

मुक्केबाजी में पुरुषों के 92 किलोग्राम भारवर्ग में सागर अहलावत ने सेशेल्स के केडी इवांस एग्नेस को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश।

वहीं, भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल ने स्कॉटलैंड के लेनन मुलिगन को 5-0 से हराकर पुरुषों के 51 किग्रा (फ्लाईवेट) सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

जैस्मीन ने महिलाओं के लाइटवेट (60 किग्रा) क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड के ट्रॉय गार्टन को 4-1 के विभाजन के फैसले से हराया।

भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में किया प्रवेश

इस बीच, भारत ने पूल बी मैच में हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक की बदौलत वेल्स को 4-1 से हराकर पुरुष हॉकी सेमीफाइनल में जगह बनाई।

हिमा दास ने 200 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल के लिए किया क्वालीफाई

भारतीय स्प्रिंटर हिमा दास ने गुरुवार को बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में पहले दौर की हीट टू में शीर्ष स्थान हासिल करने के बाद महिलाओं की 200 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। दास ने सेमीफाइनल के लिए अपना टिकट बुक करने के लिए 23.42 सेकंड का समय निकाला।

बैडमिंटन -पीवी सिंधु और किदाम्बी श्रीकांत ने प्री क्वार्टरफाइनल में किया प्रवेश

भारतीय स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में एकल वर्ग के प्री-क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। श्रीकांत ने पुरुष एकल - राउंड ऑफ 32 में युगांडा के डैनियल वैनेगेलिया को हराकर अंतिम 16 में अपना स्थान पक्का कर लिया है। श्रीकांत ने यह मुकाबला 21-9, 21-9 से जीता है। वहीं, सिंधु ने महिला एकल के अपने अंतिम 32 दौर मुकाबले में मालदीव की फातिमथ नाबाहा को 21-4, 21-11 से हराकर अंतिम 16 में प्रवेश किया।

हैमर थ्रो के फाइनल में मंजू बाला, सरिता चूकीं

हैमर थ्रो में ग्रुप ए क्वालीफाइंग दौर में मंजू बाला ने फाइनल में जगह बना ली है, जबकि सरिता रोमित सिंह क्वालीफाई करने से चूक गई हैं।

मंजू ने अपने पहले प्रयास में 59.68 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया और फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। वह 11 वें स्थान पर रही, जो उनके फाइनल में खेलने के लिए काफी था। फाइनल में शीर्ष 12 खिलाड़ी शामिल होंगे।

भारत की दूसरी एथलीट सरिता ने 57.48 मीटर का थ्रो किया और फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूक गईं। वो 13वें स्थान पर रहीं।

पैरा टेबल टेनिस में महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंची भाविना पटेल

भारत की स्टार पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी और टोक्यो पैरालिंपिक पदक विजेता भाविना पटेल राष्ट्रमंडल खेल 2022 में अपने तीसरे मैच में फिजी के अकानिसी लाटू को हराकर महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। भाविना ने अपने महिला एकल वर्ग 3-5 के मैच में, लाटू को 11-1, 11-5, 11-1 से हराया।

सेमीफाइनल में पहुंची पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी सोनलबेन पटेल

भाविना के बाद भारत की पैरा टेबल टेनिस स्टार सोनलबेन पटेल ने भी नाइजीरिया की चिनेये ओबियोरा को हराकर महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। महिला एकल वर्ग 3-5 एकल मैच में, सोनलबेन ने ओबिओरा को 8-11, 11-5, 11-7, 11-5 से हराया।

प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंची सेंथिलकुमार-अभय सिंह की पुरुष युगल स्क्वैश जोड़ी

सेंथिलकुमार वेलावन और अभय सिंह की भारतीय पुरुष युगल स्क्वैश जोड़ी ने ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स की जोड़ी जो चैपमैन और लुका रीच को हराया। भारतीय जोड़ी ने यह मैच 11-3, 11-1 से जीता और अंतिम 16 में प्रवेश किया।

भारतीय दल ने अब तक चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में पांच स्वर्ण सहित 18 पदक जीते

भारत के पदक विजेता

5 स्वर्णः मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम

6 रजतः संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान

7 कांस्यः गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top