Home » खेल खिलाड़ी » ICC टी-20 रैकिंग में 19वें स्थान पर पहुंचे श्रेयस अय्यर, बिश्नोई-कुलदीप को भी बड़ा फायदा

ICC टी-20 रैकिंग में 19वें स्थान पर पहुंचे श्रेयस अय्यर, बिश्नोई-कुलदीप को भी बड़ा फायदा

👤 mukesh | Updated on:10 Aug 2022 8:21 PM GMT

ICC टी-20 रैकिंग में 19वें स्थान पर पहुंचे श्रेयस अय्यर, बिश्नोई-कुलदीप को भी बड़ा फायदा

Share Post

दुबई। भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Indian batsman Shreyas Iyer) वेस्टइंडीज (against West Indies) के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी 20 मैच (Fifth and final T20 match ) में 40 गेंदों में 64 रन बनाने के बाद बल्लेबाजों की आईसीसी टी-20 रैकिंग (ICC T20 Ranking) में 6 स्थानों की छलांग लगाते हुए 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला भारत ने 4-1 से जीता था।

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स, जिन्होने अपनी टीम के आयरलैंड पर 2-0 से श्रृंखला जीत में 74 और 42 रनों की पारी खेली थी, 13 वें स्थान पर पहुंच गए हैं। आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग 23वें और न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल 23 स्थानों की छलांग लगाते हुए 38वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

बल्लेबाजों की रैंकिग में पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम शीर्ष पर हैं, जबकि भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर हैं।

गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव को बड़ा फायदा हुआ है। बिश्नोई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों में छह विकेट लिए और 50 स्थान की छलांग लगाते हुए साथ 44वें पायदान पर पहुंच गए हैं। जबकि यादव पिछले मैच में तीन विकेट लेकर 58 स्थान की छलांग लगाकर 87वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोस हेजलवुड शीर्ष पर हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज तबरेज शम्सी दूसरे और अफगानिस्तान के राशिद खान तीसरे स्थान पर हैं।

दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज 10 पायदान के फायदे से 18वें स्थान पर हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी 23वें और न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन 31वें स्थान पर हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top