Home » खेल खिलाड़ी » WI vs NZ: वेस्टइंडीज ने तीसरे टी-20 में 8 विकेट से हराया, सीरीज पर 2-1 से कब्जा

WI vs NZ: वेस्टइंडीज ने तीसरे टी-20 में 8 विकेट से हराया, सीरीज पर 2-1 से कब्जा

👤 mukesh | Updated on:15 Aug 2022 7:47 PM GMT

WI vs NZ: वेस्टइंडीज ने तीसरे टी-20 में 8 विकेट से हराया, सीरीज पर 2-1 से कब्जा

Share Post

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज (West Indies) ने तीसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) को आठ विकेट से हरा दिया है। इस हार के बावजूद कीवी टीम ने टी-20 सीरीज को 2-1 (T20 series by 2-1) से अपने नाम किया है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन फिलिप्स (Glen Phillips) (41) की बदौलत 145/7 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में वेस्टइंडीज ने दोनों ओपनर्स के अर्धशतकों की बदौलत एक ओवर शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 145/7 का स्कोर खड़ा किया था। ग्लेन फिलिप्स (41) ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया था। केन विलियमसन ने भी 24 रन बनाए। ओडिएन स्मिथ ने वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक तीन विकेट लिए।

स्कोर का पीछा करते हुए ब्रैंडन किंग (53) और शमार्ह ब्रूक्स (56*) ने वेस्टइंडीज को 102 रनों की ओपनिंग साझेदारी दिलाई। रोवमैन पॉवेल ने 15 गेंदों में 27 रन बनाकर वेस्टइंडीज को जिताया।

कीवी ओपनर मार्टिन गुप्टिल 13 गेंदों में केवल 15 रन ही बना सके, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। गुप्टिल के नाम इस फॉर्मेट में 3,497 रन हो गए हैं। उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (3,487) को पछाड़ते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। पिछले कुछ समय से लगातार दोनों के बीच रेस चल रही है।

33 साल के ब्रूक्स ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पहला अर्धशतक लगाया है। ब्रूक्स ने 59 गेंदों में 56 रनों की बेहद धीमी पारी खेली, लेकिन नाबाद रहकर अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए थे। ब्रूक्स ने वेस्टइंडीज के लिए खेले 11 टी-20 मैचों में 214 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 107 का रहा है। टी-20 में ब्रूक्स ने 23.78 की औसत से रन बनाए हैं।

Share it
Top