Home » खेल खिलाड़ी » Women's Asia Cup : भारत ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 41 रन से हराया

Women's Asia Cup : भारत ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 41 रन से हराया

👤 mukesh | Updated on:1 Oct 2022 7:51 PM GMT

Womens Asia Cup : भारत ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 41 रन से हराया

Share Post

सिलहट। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women's cricket team) ने एशिया कप (Women's Asia Cup) के अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) को 41 रनों से हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरूआत की है। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 150 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 18.2 ओवर में 109 रनों पर सिमट गई।

151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम कभी भी मुकाबले में नहीं दिखी। केवल सलामी बल्लेबाज हर्षिता मडावी ही कुछ तेज खेल सकीं। उन्होंने 20 गेंदों में 26 रन बनाए। उनके अलावा हसिनी परेरा ने 30 रन बनाए, लेकिन इसके लिए उन्होंने 32 गेंदें ली। इन दोनों के अलावा केवल ओशादी रानासिंघे (11) ही दहाई तक पहुंच सकी। सात श्रीलंकाई बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके और पूरी टीम 18.2 ओवर में 109 रनों पर सिमट गई।

भारत की तरफ से दयालन हेमलता ने 3, दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर ने 2-2 व राधा यादव ने 1 विकेट लिया।

इससे पहले इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और तीसरे ही ओवर में 13 के कुल स्कोर पर सुगंदीका कुमारी ने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (06) को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद 23 के कुल स्कोर पर ओशादी रानासिंघे ने शेफाली वर्मा को आउट का भारत की शुरूआत बिगाड़ दी। हालांकि इसके बाद जेमिमाह रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भारतीय पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 115 रनों तक ले गईं। इस दौरान जेमिमाह ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया।

115 के कुल स्कोर पर रानासिंघे ने हरमनप्रीत को बोल्ड कर यह साझेदारी तोड़ी। हरमन ने 30 गेंदो पर 33 रन बनाए। कौर के आउट होने के बाद जेमिमाह भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकीं और 134 के कुल स्कोर पर कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने उन्हें बोल्ड कर भारत को बड़ा झटका दिया। जेमिमाह ने 53 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की बदौलत 76 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि इसके बाद रिचा घोष (09) और पूजा वस्त्राकर (01) जल्दी-जल्दी आउट हो गईं। दयालन हेमलता 13 और दीप्ती शर्मा 1 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 150 रन बनाए।

श्रीलंका की तरफ से ओशादी रानासिंघे ने 3 और सुगंदीका रानासिंघे व चमारी अट्टापट्टू ने 1-1 विकेट लिया। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top