Home » स्वास्थ्य » स्किन प्रोडक्ट खरीदने से पहले....

स्किन प्रोडक्ट खरीदने से पहले....

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:12 Oct 2019 11:29 AM GMT

स्किन प्रोडक्ट खरीदने से पहले....

Share Post

पानी त्वचा को जवान और खूबसूरत बनाये रखने के लिए महिलाएं कई तरह के ऐसे महंगे पोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, जिसकी इन्हें जरूरत भी नहीं होती। यह महंगे प्रोडक्ट

जरूरी नहीं कि उनके लिए फायदेमंद हों। उन्हें फेशियल स्किन केयर पोडक्ट्स खरीदने और इस्तेमाल करने में इन बातों का ख्याल रखना चाहिए, ताकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके।

स्मार्टली चुनें

स्किन केयर के लिए क्लीनर, मॉश्चराइजर और सनपीन ाढाrम सबसे पहली जरूरत है। घर से बाहर निकलने से पहले पतिदिन चेहरे और हाथ पांव पर सनपीन लगाएं। इससे त्वचा पर झुर्रियां नहीं पड़ती। गर्दन के लिए विशेषतौर से बना सनपीन लिया जा सकता है।

लेबल पर दें ध्यान

स्किन केयर पोडक्ट्स खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि लेबल पर दी गई जानकारी सामान्य लोगों के इस्तेमाल के लिए होती है। अपनी आयु और त्वचा के अनुसार ही उसका इस्तेमाल करें।

इंतजार करें

अकसर हम स्किन केयर पोडक्ट्स के विषय में नतीजे पाने के लिए जल्दबाजी करते हैं। हमें लगता है कि इनका जादुई असर हो। हकीकत यह है कि एंटीएजिंग तत्व त्वचा की भीतरी परत में जाकर असर दिखाते हैं। इन्हें इस्तेमाल करने के बाद कम से कम एक या डेढ़ महीने तक इंतजार करना चाहिए। रातोंरात कोई भी ाढाrम अपना असर नहीं दिखा सकती।

अपनी स्किन टाइप को कैसे जांचे?

जिन महिलाओं को लगता है कि उनकी त्वचा रूखी है, वे ये मान लेती हैं कि त्वचा में ऑयल कम है। जबकि उनकी त्वचा में पानी की कमी होती है। इसे जांचने के लिए अपने फाउंडेशन की मदद लें। यदि आपकी त्वचा डिहाइड्रेटिड है तो मेकअप त्वचा की लाइंस में जम जाता है। यदि त्वचा रूखी है तो मेकअप जल्दी फेड हो जाता है। यदि आपकी त्वचा ड्राई है तो ऑयलबेस्ड मेकअप पोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। यदि यह डिहाइड्रेटिड है तो जैल बेस्ड टैक्सचर के फाउंडेशन का इस्तेमाल करें।

सही पोडक्ट खरीदें

यदि आपकी त्वचा में झुर्रियां ज्यादा हैं तो एंटीएजिंग ऐसी ाढाrम का इस्तेमाल करें जिनमें लिपोसोम, पेपटीडिस और रेटिनोल हो। ऐसे तत्वों से युक्त ाढाrम्स में पैसा खर्च करने में कोई हर्ज नहीं है। यदि आप चाहती हैं कि आपकी त्वचा स्वस्थ और सुंदर दिखे तो इसके लिए अच्छे बेसिक मॉयश्चराइजर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

दोहरी परत लगाएं

अगर आपको लगता है कि आपकी आंखों के नीचे की त्वचा बूढ़ी हो रही है तो इसके लिए महंगी आइाढाrम खरीदने की बजाय जिस पोडक्ट का आप पहले से इस्तेमाल कर रहे हैं उसकी दोहरी परत लगाएं। फेस सीरम या मॉयश्चराइजर को आंखों तक लगाएं। उसके बाद आंखों के ऊपर आइाढाrम लगाएं।

त्वचा के अनुरूप खरीदें

कई ऐसे महंगे स्किन पोडक्ट्स होते हैं जिनके बारे में यह दावा किया जाता है कि वह सभी तरह की स्किन टाइप के अनुकूल होते हैं, ऐसे पोडक्ट न खरीदें। आपकी त्वचा कैसी है और उसे किस तरह के पोडक्ट की जरूरत है उसी के अनुसार पोडक्ट्स खरीदें।

क्या सचमुच आपको इसकी जरूरत है?

कोई भी नया स्किन पोडक्ट खरीदने से पहले अपनी त्वचा के बारे में सोचें। यदि आप अपनी रूखी और संवदेनशील त्वचा के लिए पोडक्ट्स खरीद रही हैं तो इन्हें बदलने पर त्वचा के रूखेपन और संवेदनशीलता पर भी फर्क पड़ेगा। अगली बार कम ऑयल वाली हल्की फार्मूला ाढाrम खरीदें। गर्मी के दिनों में तो खासतौर पर हमारी त्वचा ऑयली हो जाती है।

कब कितना करें एक्सफ्लोरेशन

जवान त्वचा को सप्ताह में एक बार एक्सफ्लोरेशन की जरूरत होती है। इससे त्वचा की तेल ग्रंथियों से निकलने वाले तेल को हटाया जाता है। लेकिन उम्र बढ़ने पर त्वचा ड्राई हो जाती है और उसमें ऑयल की जरूरत होती है। ऐसे में सप्ताह में तीन बार एक्सफ्लोरेशन की जरूरत होती है। जिन्हें इससे फायदा होता है, वे सप्ताह में तीन बार से भी ज्यादा इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

सेंस्टिव पिन का फंडा

जिन पोडक्ट्स के बारे में यह दावा किया जाता है कि वे संवेदनशील त्वचा के लिए उपयोगी हैं। यदि आपकी त्वचा ऐसी है जिस पर पोडक्ट्स का ज्यादा असर नहीं होता तो हर बार नया पोडक्ट खरीदने पर आपके चेहरे की त्वचा को 20 से 30 नये तत्वों से अपना सामजस्य बि"ाना होता है। इसकी बजाय आपको 100 पतिशत पाकृतिक ऑयल जैसे जोजाबा, बादाम या रोजशिप का इस्तेमाल करना चाहिए। यह आपकी त्वचा को साफ करने के साथ-साथ उसे मॉयश्चराइजर भी करते हैं।

Share it
Top