Home » रविवारीय » नरम, मुलायम

नरम, मुलायम

👤 manish kumar | Updated on:12 Dec 2019 12:42 PM GMT

नरम, मुलायम

Share Post

मारे हाथों पर सर्दी और धूप का सबसे ज्यादा असर होता है। अकसर हम हाथों की देखभाल के पति लापरवाही बरतते हैं, जिसके कारण हमारे हाथ रूखे, सूखे और खुरदरे हो जाते हैं। कपड़े धोने, सफाई करने, बर्तन साफ करने और दूसरे कामों में हार्ड कैमिकल्स युक्त चीजों के इस्तेमाल से हमारे हाथ बुरी तरह पभावित होते हैं। कैसे अपने हाथों को खास देखभाल के जरिये हम लंबे समय तक सुंदर बनाकर रख सकते हैं।

‡ हमारे हाथों की ऊपरी हिस्से की त्वचा पतली होती है, जिसके कारण उन पर मौसम का असर भी जल्दी दिखायी देता है। गर्मी के दिनों में सीधी धूप से हाथों की त्वचा पर भी सनबर्न हो जाता है। इसलिए सनपीन का इस्तेमाल हाथों पर भी करना चाहिए।

‡ सर्दी के दिनों में लगातार "ंडे या गर्म पानी में हाथ डालने से यानी घर का काम करने से हाथों का मॉश्चराइजर खत्म हो जाता है और उनमें ाढsक्स आ जाते हैं। खुश्क हवाओं से भी हाथ रूखे होते हैं। इनसे बचाव के लिए सनफ्लावर सील्ड ऑयल, कोकोनट ऑयल, हाथों पर लगाना चाहिए। रात को सोते समय ाढाrम बेस्ड मॉश्चराइजर लगाएं ताकि हाथों की त्वचा नम रहे।

‡ रूखी त्वचा के लिए पेट्रोलियम जैली और एलोवेरा भी फायदेमंद होते हैं।

‡ सर्दियों में ज्यादा धूप सेकने से भी त्वचा की टेनिंग हो जाती है। इसके लिए चीनी और बेसन का पब हाथों पर लगाकर थोड़ी देर मसाज करनी चाहिए। इसके बाद साफ पानी से हाथों को धो लेना चाहिए।

‡ हाथों की त्वचा खुश्क होने से अंगुलियों के बीच की त्वचा में ाढsक्स आ जाते हैं। इसके लिए नारियल का तेल या मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। इन दिनों नमी युक्त तत्वों से युक्त उत्पाद जिनमें शिया बटर शामिल है का इस्तेमाल करें यानी हाथें की नमी बनी रहनी चाहिए।

‡ बार बार साबुन से हाथ धोना, हाथ धोने के लिए सेनिटाइजर का इस्तेमाल करना, सर्दी के दिनों में हीटर का इस्तेमाल पूरी शरीर की त्वचा ही नहीं बल्कि हाथों की त्वचा को भी नुकसान पहुंचाता है। इसलिए इन खास दिनों में अपने पास बोरोप्लस, पौंड्स या कोई दूसरी ाढाrम रखनी चाहिए और दिन में इसे तीन चार बार लगाना चाहिए।

Share it
Top