Home » रविवारीय » वेलेंटाइन डे मनाने के लिए ये पार्क कैसे रहेंगे?

वेलेंटाइन डे मनाने के लिए ये पार्क कैसे रहेंगे?

👤 manish kumar | Updated on:13 Feb 2020 2:12 PM GMT

वेलेंटाइन डे मनाने के लिए ये पार्क कैसे रहेंगे?

Share Post

गर आप यह सोच रहे हैं कि अपनी डेट के साथ यह वेलेंटाइन डे किस तरह से बनाएं, तो हमारा सुझाव है कि यार, कुछ नया करो। रेस्टोरेंट में लंच, मूवी... आदि आईडिया घिसपिट गये हैं, शहरी जंगल को छोड़ो,आउटडोर्स निकलो। किसी पार्क में पिकनिक मनाओ। विश्व के जो सबसे व्यस्त शहर हैं उनमें भी ऐसे गार्डन हैं जो शांति का समुंदर हैं,जिनमें पेड़ों की छांव में दूर तक, हाथ में हाथ डाले हुए, चहलकदमी करो, झरनों, तालाबों व दिलकश नजारों का आनंद लो। क्या कहा, ऐसे पार्कों के बारे में आपको नहीं मालूम? फा नॉट। हम हैं तो क्या गम है ? आपको अभी वैंकूवर के विशाल स्टैनले पार्क से लेकर लन्दन के ऐतिहासिक हाईड पार्क तक की सैर कराते हैं ताकि आपको अपना वेलेंटाइन डे मनाने के लिए पार्क का चयन करने में आसानी हो जाये।

मॉडर्न लैंडस्केप के बीच में 1000 एकड़ में फैला बैंकूवर का स्टैनले पार्क हरा `समुंद्र' है। इसमें क्या नहीं है- किलोमीटरों तक ट्रेल, एकांत बीचें, स्थानीय वन जीवन, हर मौसम में खिलते बागीचे, खाने की स्वादिष्ट चीजें, सांस्कृतिक व ऐतिहासिक स्थल। इसके फ्राकृतिक सौन्दर्य का लुत्फ उ"ाने का एक तरीका यह है कि किराये पर साइकिल लो सीवाल के साथ पेडल करते निकल जाओ, यह पेवमेंट रूट पार्क के गिर्द लूप बनाता है और उसे डाउनटाउन वैंकोवर से जोड़ देता है। न्यूयॉर्क सिटी का सेंट्रल पार्क न सिर्फ दुनियाभर के सिटी पार्कों के लिए अच्छी मिसाल है बल्कि मेनहट्टन के बीच में स्थित यह अपने आप में सेलेब्रिटी है।

पार्क का दक्षिणी हिस्सा अधिक औपचारिक व कम देहाती होने के नाते न्यूयॉर्क सिटी व उसके रईस सबअर्ब की याद दिलाता है। उत्तरी हिस्सा अपने पहाड़ों, पेड़ों, गजबो व बेंचों के कारण इस शहर के अतीत की याद दिलाता है। इस मास्टरपीस का आनंद लेने के लिए खुले मैदान में बै"ाs, झील के पास ब्रेक लो, स्ट्रॉबेरी खेतों के पास रुको जो जॉन लेनन की याद में हैं या जाड़े में आइस स्केटिंग करो। जिनको कला, फ्रकृति व विज्ञान में दिलचस्पी है वह मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट और अमेरिकन म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री में जा सकते हैं जो पार्क के बीच के हिस्से में हैं।

फिनिक्स पार्क डबलिन सिटी सेंटर से मात्र पत्थर फेंकने की दूरी पर है- लिफ्फेय नदी के साथ वाली सड़क पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट से 20 मिनट लगते हैं पहुंचने में- लेकिन शोर शराबे से यह आपको बहुत दूर ले जाता है। यह न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क से दो गुणा बड़ा है। मूलतः इसे 1660 में रॉयल हंटिंग पार्क के रूप में बनाया गया था, लेकिन 1747 में इसे जनता के लिए खोल दिया गया। इसकी झील के पास आपको सैंकड़ों जंगली हिरण घूमते हुए मिल जायेंगे, जिनसे आपकी नजर नहीं हट सकेगी। फ्रभावी स्मारकों को भी देखें, जिनमें पापल ाढा@स, वेलिंगटन स्मारक और सेंट थॉमस हिल के ऊपर तारे के आकार का मैगजीन फोर्ट विशेष हैं। अन्य आकर्षणों में हैं एक्लेक्टिक फार्मलीग हाउस, जिसमें गाइड के सहारे से ही लोग जा सकते हैं। इस पार्क में दुनिया का चौथा सबसे पुराना जू है जिसमें 400 से अधिक जानवर हैं।

मेलबर्न का रॉयल बोटेनिक गार्डन सांस्कृतिक जीवन का कीमती हिस्सा है। इसमें शांत झीलें, सुंदर लॉन और फ्रभावी पेड़ हैं। शहर के बीच में स्थित इस गार्डन में संसारभर के पौधों की 8500 से भी अधिक फ्रजातियां हैं और कुछ अविश्वसनीय पक्षी भी जैसे कूट, कोर्मोरांट, स्पाइनबिल व स्वान। गाइड के साथ एबोरिजिनल हेरिटेज वाक पर जायें, शांत ओरनामेंटल लेक को देखें, गाइड के साथ बर्ड वाक पर जायें या वन थेरपी का अनुभव करें जो आपके मानसिक व शारीरिक स्वास्थ को बेहतर कर देगी। ऐतिहासिक गुइल्फोय्ले वोलकेनो को देखना न भूलें जो 1876 में बना था और बोटेनिक गार्डन के लिए पानी स्टोर करता था।

सेंट-जरमेन-डेस-फ्रेज व लैटिन क्वार्टर के बीच की सीमा पर स्थित पेरिस का लक्सेम्बर्ग गार्डन आपके सपनों की जन्नत है। रानी मरी डे मेदीची की पहल पर इस गार्डन को 1612 में बनाया गया था क्योंकि रानी लौव्रे के जीवन से थक चुकी थीं और फ्लोरेंस में गुजारे अपने बचपन की याद में इतालवी शैली में पैलेस बनवाना चाहती थी।यह फ्रेंच व इंग्लिश गार्डन में विभाजित है। इस शांत जगह में सेब व अन्य फलों के अनेक बाग हैं। 19वीं शताब्दी से लेकर वर्तमान तक की सौ से अधिक मूर्तियां हैं। यहां बच्चे नाव किराये पर लेकर लम्बी लकड़ियों से तालाब में चला सकते हैं और वयस्क गाइड की मदद से पलिस डू लक्सेम्बर्ग का टूर कर सकते हैं।

लन्दन के हाईड पार्क में फ्रवेश करते ही आप तुरंत ही ट्रैफिक को भूल जायेंगे। यह हेनरी-8 के लिए शिकारगाह के रूप में बनाया गया था, लेकिन अब इस 350 एकड़ के पार्क का अपना आकर्षण है। विशेष अवसरों पर यहां बन्दूकों से सलामी दी जाती है और पूरे तामझाम के साथ गार्ड्स को बकिंघम पैलेस में ड्यूटी करने के लिए जाते हुए देखा जा सकता है। आप यहां अनेक चीजें कर सकते हैं, लेकिन लन्दनवासी यहां धूप सेकना, स्केटिंग, साइकिलिंग और सांप की तरह लहराती झील में बोटिंग करना पसंद करते हैं। आप विश्वस्तरीय म्यूजिक कंसर्ट और नाटक भी देख सकते हैं जो इस पार्क में आयोजित किये जाते हैं।

Share it
Top