Home » रविवारीय » कुदरत की अबूझ पहेलियाँ हैं दुनिया के ये रहस्यमय जंगल

कुदरत की अबूझ पहेलियाँ हैं दुनिया के ये रहस्यमय जंगल

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:22 Oct 2017 5:34 PM GMT

कुदरत की अबूझ पहेलियाँ हैं  दुनिया के ये रहस्यमय जंगल

Share Post

के.पी.सिंह

इंसान कितना भी तीक्ष्ण बुद्धि वाला प्राणी क्यों न हो ? कुदरत पूरी तरह से उसके लिए भी खुली किताब नहीं है ? कुदरत के बहुत सारे इशारे ही नहीं, उसकी तमाम भौतिक मौजूदगी भी इंसान के लिए पहेलियों से कम नहीं है । अब इस बात को ही ले लें दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रों में दर्जनों ऐसे विचित्र जंगल मौजूद हैं,इंसान ने जिनके बारे जानने की हर कोशिश करके देख ली,लेकिन अभी तक उसके पल्ले कुछ भी नहीं पड़ा । दुनिया के अलग-अलग कोनों में मौजूद ये जंगल आइये देखें किस तरह इंसान के लिए हजारों सालों के अध्ययन के बावजूद अबूझ बने हुए हैं ।
जर्मनी का अश्वेत वन
आप सोच रहे होंगे क्या जंगल भी कभी श्वेत अश्वेत हो सकते हैं ? आप के इस सवाल का जवाब है,हाँ,ऐसा है । जर्मनी के जिस जंगल की बात हम कर रहे हैं वह दूर से कोई घना काला पहाड़ की तरह ही दीखता है । किस्सा बड़ा हातिमताई में जिस क्ज्ज़ल वन की कल्पना की गयी है वह शायद इसी वन को देखकर की गयी होगी । हालांकि जर्मनी के लोगों के लिए यह ब्लैक फॉरेस्ट हाइकिंग की सबसे पसंदीदा जगह है लेकिन इसके साथ जुड़े भूत-प्रेत,जादू और परियों की अनगिनत कहानियों ने इसे डरावने किस्सों का महाकाव्य बना दिया है ।
मॉस स्वॉम्प फॉरेस्ट, रोमानिया
मध्य यूरोपीय देश रोमानिया भले बहुत अमीर मुल्क न हो लेकिन इसके पास कुदरत कि जैसी अमीरी है वैसी अमीरी दुनिया के बहुत कम मुल्कों के पास है । रोमानिया को उसके हरे भरे जंगलों के लिए जाना जाता है । हर साल लाखों सैलानी यहाँ मौजूद कुदरत के सबसे उम्रदराज जंगलों को देखने के लिए आते हैं । लेकिन यहीं एक ऐसा जंगल भी है जो पूरी तरह से बॉग मॉस यानी एक किस्म की मोटी परत वाली काई से ढका रहता है,जिसके अंदर पूरी तरह से जाने का कारनामा किसी ने नहीं किया । एकाध कोने तक ही लोग गए हैं । यहाँ पहुंचना सचमुच बहुत मुश्किल है ।
हेलेर्बोस फॉरेस्ट, बेल्जियम
इसे दुनिया का सबसे ख़ूबसूरत वन या जंगल कह सकते हैं । जी,हाँ यह हेलीकॉप्टर से देखने पर यह बिलकुल परीलोक जैसा दिखता है । बेल्जियम के इस हेलेर्बोस फॉरेस्ट में बारिश के दिनों में बैंगनी-नीले बेल्जियन फूलों की भरमार हो जाती है ।
गॉब्लिन के जंगल, न्यूजीलैंड
ये जंगल अपने चमकीले पेड़ों की वजह से काफी लोकप्रिय है ! दरअसल यहाँ के पेड़ चमकीले होने के पीछे कारण ये है की यहाँ ज्यादातर समय में बारिश होती रहती है और इस कारण यहाँ के पेड़ हरे भरे तो रहते ही हैं,साथ ही इतनी बारिश के कारण इन पेड़ों पर काई जमा हो जाती है जो इन पेड़ों को एक अलग ही चमक देती है । न्यूजीलैंड में राटा फारेस्ट भी है । ये जंगल भी हाइकिंग के लिए काफी लोकप्रिय है, यहाँ सूखे तने वाले पेड़ होते हैं जो सीधे ना होकर टेढ़े मेढ़े होते हैं !
ाgढकेड फॉरेस्ट, पोलैंड
ये जंगल अपने अलग तरह के रहस्य के लिए काफी पॉपुलर है ! यहाँ के पेड़ों का निचला हिसा मुड़ा हुआ होता है लेकिन आज तक ये समझ नहीं आया की इन पेड़ों का इस आकार के होने के पीछे क्या कारण है, ये सभी लोगों के लिए आज तक रहस्य ही बना हुआ है । इन्हें दुनिया के सबसे रहस्यमय जंगल में शुमार किया जाता है ।
आओकीगहोरो, जापान
जापान जितना मशहूर अपनी उन्नत तकनीकी के लिए है,उतना ही मशहूर अपनी माइथोलोजी के लिए भी है । यह जंगल काफी घना है जिसे पेड़ों के समंदर के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यहाँ बहुत ज्यादा संख्या में पेड़ हैं । यहाँ अगर लोग एक दूसरे का हाथ पकड़कर नहीं चलते तो खो जाते हैं । माइथोलोजिकल मान्यता है कि एक दूसरे का हाथ न पकड़कर चलने वाले लोगों को भूत गायब कर देते हैं ।
होइया फॉरेस्ट, रोमानिया
ये जंगल "ट्रांसिल्वेनिया का बरमूडा ट्राइंगल" के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि बरमूडा ट्राइंगल की तरह इस जंगल में भी कई रहस्य छुपे हैं । माना जाता है कि हर दो साल में यहाँ एक बार दूसरे ग्रहों के लोग भी आते हैं । अब तक यहाँ यूएफओ यानी अन आइडेंटिफाइंड ऑब्जेक्ट्स जो कुछ और नहीं बल्कि एलियंस समझे जाते हैं को तमाम बार देखे जाने की बात कही गयी है ।

Share it
Top