Home » रविवारीय » वसुन्धरा जी ने बहुत काम करवाए हैं : तरूण राय

वसुन्धरा जी ने बहुत काम करवाए हैं : तरूण राय

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:14 Jan 2018 1:37 PM GMT

वसुन्धरा जी ने बहुत काम करवाए हैं : तरूण राय

Share Post

-रमेश राजपूत-

किसी भी क्षेत्र की जनता तभी खुश रहती है जब उनकी सरकार उनके सांसद या विधायक अपने वायदे और आश्वासनों पर खरे उतर रहे हों। आज आप किसी भी क्षेत्र में चले जाओ हर रोज में कोई न कोई समस्या कोई न कोई डिमांड लोगों की होती ही है। कभी-कभी तो देखने में आता है कि कोई डिमांड तो कई-कई वर्षों से चली आ रही होती है। बहुत से नेता आश्वासन देकर चले जाते हैं लेकिन डिमांड पूरी नहीं हो पाती। कभी कोई नेता ऐसा भी आ जाता है कि एक झटके में ही डिमांड पूरी करवा देता है। जब विधायक को सरकार का मुख्यमंत्री का सहयोग मिलता है तो बहुत सी डिमांड पूरी हो जाती है बहुत सी समस्याओं का समाधान हो जाता है। वैसे यह भी देखने में आता है कि लोगों की सामूहिक डिमांड ही ज्यादा होती है और सामूहिक डिमांड पूरी भी होनी चाहिए क्योंकि ऐसी डिमांड से बहुत से लोगों को फायदा होता है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि आजकल गांव हो या शहर वहां के सभी लोग विकास और बिजली, पानी, सड़कें, सीवर, शिक्षा व चिकित्सा की बेहतर सुविधाएं चाहते हैं। राजस्थान के विधायक तरूण राय कागा का भी कहना है कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा जी के सहयोग से उनके क्षेत्र में बहुत से काम हुए है। विधायक का आरोप है कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने तो उनके क्षेत्र से भेदभाव किया था परन्तु वसुन्धरा जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने के बाद बहुत से विकास कार्य उनके क्षेत्र में हुए है। इसीलिए क्षेत्र की जनता सरकार से खुश है। विधायक ने कहा कि अगर कोई समस्या रह गई है तो उसका शीघ्र ही समाधान किया जाएगा।
राजस्थान के बाडमेर जिले की चाहटान विधानसभा सीट से भाजपा के एमएलए, हमारे नेताजी तरूण राय कागा ने वीर अर्जुन से बतियाते हुए कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद बिजली में बहुत सुधार हुआ है। क्षेत्र में 132 केवी और 33 केवी के कुछ सब स्टेशन बनवाए है। खराब व कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मरों को बदलवाया गया है। कुछ छोटे गांव और ढांणियों में जहां विद्युतीकरण का काम अभी नहीं हुआ है। वहां शीघ्र ही भारत सरकार की पंडित दीन दयाल ज्योति ग्राम योजना के अंतर्गत काम हो जाएगा। पानी के लिए 1500 करोड़ की योजना को मंजूरी मिल गई है इसके पूरे हो जाने के बाद पानी की समस्या से भी लोगों को निजात मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार सड़कों पर पूरा ध्यान दे रही है। बहुत से गौरवपथ राज्य सरकार ने बनवाए हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत भी सड़कें बन रही है। उन्होंने बताया कि तहसील बनाने व पंचायत समिति बढ़ाने की उनकी डिमांड भी वह भी पूरी हो गई है चिकित्सा सुविधा के बारे में विधायक ने बताया कि लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। जरूरत के अनुसार पीएचसी व सीएचसी स्वास्थ्य केन्द्र खुलवाए गए हैं। शिक्षा के बारे में चर्चा करते हुए विधायक तरूण राय ने बताया कि उनके क्षेत्र के 82 स्कूलों में से 70 स्कूलों को अपग्रेड कर सीनियर सैकेण्डरी स्कूल बना दिया गया है। उन्होंने बताया कि एक कॉलेज पहले खुल चूका है अब शीघ्र ही बालिकाओं के लिए अलग से कॉलेज खुलने जा रहा है।
भाजपा विधायक तरूण राय कागा ने बताया कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा जी उनके विधानसभा क्षेत्र में 2 बार आ चूकी हैं। अभी तीसरी बार भी आने की उम्मीद है। एमएलए फंड के खर्चे के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह पैसा बिजली, पानी, सड़कों, रास्तों तथा स्कूलों आदि पर लोगों की जरूरत के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर खर्च किया जाता है। पिछले वर्ष हुई नोटबंदी के दौरान क्या आपके क्षेत्र में लोगों को परेशानी हुई थी? इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कोई खास परेशानी नहीं हुई एक-दो दिनों तक थोड़ी लाईन तो लगी थी उसके बाद सामान्य हो गया था लेकिन उन लोगों को परेशानी जरूर हुई होगी जिनके पास बोरों में नोट भरे रखे होंगे। राजस्थान में अगले वर्ष चुनाव होने वाला है। चुनाव में भाजपा की क्या स्थिती रहेगी? इस बारे में विधायक तरूण राय ने बताया कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा जी ने राज्य में बहुत विकास और जनहित के कार्य करवाए हैं प्रधानमंत्री मोदी जी की नीतियों से भी लोग खुश हैं। इसलिए राजस्थान में भाजपा की ही जीत होगी। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी का कुछ लोग विरोध कर रहे थे। उसके बाद उत्तर प्रदेश गुजरात और हिमाचल में चुनाव हुए और भाजपा की ही सरकार बनी इससे साफ होता है कि आम जनता मोदी जी से खुश हैं। इसलिए राजस्थान में अगली बार भी वसुन्धरा जी के नेतृत्व में सरकार बनेगी।
विधायक तरूण राय का जन्मदिन पहली अप्रैल को होता है। जन्मदिन के मौके पर घर पर ही रहते हैं। अस्पताल में रोगियों को और गरीब लोगों को फल-कपड़े आदि वितरित करते हैं। कुछ राज्यों व शहरों का भ्रमण इन्होंने किया है। जिसमें मुम्बई (बाम्बे) शहर इनको अच्छा लगा। इनकी जीवनसाथी श्रीमती मिश्री देवी भी ग्राम प्रधान रह चूकी है। विधायक जी के खाने में शाकाहारी भोजन ही चलता है। कोई ड्राई फ्रुट का सेवन भी दिन में करते हैं। उल्लेखनीय है कि देश के विभाजन के बाद तरूण राय का परिवार हिन्दुस्तान आया था। आज तक एक बार ही अपने नाते-रिश्तेदारों से मिलने पाकिस्तान गए थे। अब तो इनको पाकिस्तान का माहौल भी अच्छा नहीं लगता। वहां की सरकार का रवैया भी अच्छा नहीं लगता। हाल ही में पाकिस्तान में जाधव की माता जी और पत्नी के साथ भी वहां की हकुमत ने जा रवैया अपनाया वह भी इनको अच्छा नहीं लगा। विधायक ने पाकिस्तान के रवैये की घोर निंदा की है।

Share it
Top