Home » रविवारीय » खेतों में काम करने से खुशी मिलती है : खेमा राम

खेतों में काम करने से खुशी मिलती है : खेमा राम

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:17 Jun 2018 5:39 PM GMT

खेतों में काम करने से खुशी मिलती है : खेमा राम

Share Post

-रमेश राजपूत-

हमारे देश में करोड़ों किसान खेती बाड़ी का काम करते हैं। देश के सभी राज्यों में अलग-अलग प्रकार की फसले उगाई जाती है कहीं पर गेहूं की पैदावार ज्यादा होती है तो कहीं चावल ज्यादा होता है। कहीं पर दालों की खेती ज्यादा होती है तो कहीं फल और सब्जियों की पैदावार ज्यादा होती है। मौसम के अनुकूल ही फसलें उगाई जाती है। इसके साथ सिंचाई के पानी की भी व्यवस्था देखनी होती है क्योंकि किसी फसल को कम पानी की जरूरत होती है तो किसी को ज्यादा पानी की जरूरत होती है। फसल कोई भी हो किसान खेती बाडी के काम में मेहनत बहुत करते हैं। ताबडतोड़ गर्मी में जब कुछ लोग कूलर या एयरकंडीशनर का आनंद ले रहे होते हैं उस समय चिलचिलाती धूप में किसान अपने खेतों में काम कर रहे होते हैं भले ही तेज धूप हो या "ि"gरती सर्दी में किसान कभी घबराता नहीं और अपने काम में लगा रहता है पहले तो किसान लोग कुछ ही फसले उगाते थे लेकिन आजकल तो बहुत सी फसले उगाने लगे हैं क्योकि कृषि संबंधित जानकारी के लिए बहुत से कृषि ज्ञान केन्द्र सरकार ने खोल दिए है जहां किसानों को नई-नई आधुनिक फसलों की जानकारी मिलती है इसीलिए किसान आजकल आधुनिक फसलों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। फसलों के ज्यादा दाम मिलने से किसान खुशहाल भी है हालांकि खेतीबाडी के काम में किसानों को मेहनत तो करनी ही पडती है इसके पकड भी कुछ लोग भले ही कितने बडे पदों पर बै"s हो। वह भी अपने खेतो में काम करने से पीछे नहीं हटते। जब भी उनकों समय मिलता है तो खेतों में जाकर काम करते हैं क्योंकि खेतीबाडी के काम में उनको आनन्द आता है राजस्थान के विधायक खेमा राम जी जो मंत्री भी रह चूके हैं इनको जब भी समय मिलता है अपने खेतों में जाकर काम करते हैं खेतीबाडी के काम में इनकों आनंद आता है इसीलिए विधायक जी का फ्रयास रहता है कि सप्ताह में एक दो बार अपने खेतों में जाकर काम करे। खैमा राम जी आधुनिक खेती करने की सलाह देते हैं इनका कहना है कि अब केन्द्र सरकार और राज्य सरकार भी किसानों को फ्रोत्साहित कर रही है।

राजस्थान के चुरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा के एमएलए, पूर्व मंत्री, हमारे नेताजी खैमा राम ने वीर अर्जुन से बतियाते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में बिजली की कोई कमी नहीं है घरेलू उपभोक्ताओं और किसानों को पूरी बिजली मिल रही है कुछ ढाणियों में अभी विद्युतीकरण का काम नहीं हुआ है परंतु शीघ्र ही केन्द्र की पंडित दीन दयाल ज्योति ग्राम योजना के अंतर्गत काम हो जाएगा। उन्होंने बताया कि कुछ गांवों में पानी की भी थोडी समस्या है पानी की 180 करोड़ की एक योजना पर काम चल रहा है यह योजना का काम पूरा होने पर पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्होंने बताया कि फ्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत काम हो रहा है सीआरएफ योजना के अंतर्गत 40 करोड़ रूपये मंजूर हुए है राज्य सरकार द्वारा गौरवपथ बनाए जा रहे हैं शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा करते हुए विधायक खैमा राम ने बताया कि सरकारी स्कूलों की स्थिती में पहले से काफी सुधार हुआ है टीचरों की कमी को भी पूरा किया गया है दर्जनों स्कूलों को अपग्रेड किया गया है एक कॉलेज बनाने की मांग भी सरकार से की है। स्वास्थ्य सुविधाओं के भी पहले से बेहतर बताया। उन्होंने बताया कि पंचायत सीमित भवन कार्यालय तथा एसडीएम ऑफिस के भवन का भी निर्माण हो गया है।

विधायक खैमा राम ने बताया कि अमृत योजना के अंतर्गत उनके क्षेत्र के लिए 200 करोड़ मंजूर हुए है। क्षेत्र में लोगों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि सुजानगढ़ को जिला बनाने और एक आरओबी की मांग भी जारी है। विधायक ने बताया कि वसुन्धरा जी की सरकार बनने के बाद उनके क्षेत्र में अच्छे काम हुए है एमएलए फंड का पैसा किस काम पर खर्च किया जाता है इस बारे में पूछे जाने पर एमएलए साहब ने बताया कि यह पैसा ग्रामीण क्षेत्रें के विकास आदि के कार्यों पर ज्यादा खर्च किया जाता है। उन्होंने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में 2 शहर और दो सौ से ज्यादा छोटे-बडे गांव है। शहरों में नगर पालिका, नगर परिषद है फ्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में आपका क्या कहना है इस बारे में उन्होंने कहां कि फ्रधानमंत्री जी गरीब लोगों की भलाई के लिए ज्यादा सोचते है।

विधायक खेमा राम का जन्मदिन 14 अफ्रैल को होता है जन्मदिन के मौके पर घर परिवार के सदस्यों व कार्यकताओं के बीच रहने का फ्रयास करते हैं। कभी-कभी तो जन्मदिन पर कार्यकताओं ने रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाता है। कुछ राज्यों और शहरों का भ्रमण इन्होंने किया है। देश की राजधानी दिल्ली और महानगरी मुंबई इनकों अच्छी लगी। विधायक जी की धर्मपत्नी श्रीमती मनभरी देवी विधायक जी को धार्मिक व सामाजिक कार्यो में पूरा सहयोग करती है। विधायक जी के खाने में शाकाहारी भोजन ही चलता है फलो में सभी सीजनल फल पसंद है तो खेलों में केट अच्छा लगता है विधायक खाने पर कोई ध्यान नहीं देते कार्यकताओं के यहां फल, दूध, दही जो मिल जाता है ले लेते हैं सुबह पूजा-पा" का भी पूरा ध्यान रखते हैं और धार्मिक स्थानों पर बराबर जाते रहते हैं।

Share it
Top