Home » रविवारीय » सफर के दौरान बाल कैसे रहें सुंदर और स्वस्थ

सफर के दौरान बाल कैसे रहें सुंदर और स्वस्थ

👤 Admin 1 | Updated on:17 Jun 2017 5:52 PM GMT

सफर के दौरान   बाल कैसे रहें सुंदर और स्वस्थ

Share Post

?नीलोफर

सफर चाहे किसी भी माध्यम से किया जाये, धूप गर्मी, सर्दी और वातावरण की धूल मिट्टी और हवा की खुश्की या नमी यह सभी हमारे बालों की सेहत पर बुरा असर डालती हैं। यदि उन्हें धोने की सुविधा न हो तो कई दिन तक मैले रहने के कारण उनकी चमक फीकी पड़ जाती है और उनका स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है। इस दौरान बालों की देखभाल किस तरह करें, ताकि बाल सुंदर दिखे, इसके लिए इन बातों का रखें खास ख्याल।

सफर पर जाने से एक रात पहले अपने बालों की किसी अच्छे तेल से जमकर मालिश करें और उसके बाद उन्हें किसी अच्छे शैम्पू से धोएं।

सफर के दौरान बालों में तेल न लगाएं क्योंकि इससे बाल चिपचिपे तो होते ही हैं, इसके अलावा उनमें धूल मिट्टी भी ज्यादा जमती है।

सफर में बालों को खोलने की बजाय बाल अगर लंबे हैं तो चोटी बना लें या जूड़ा बनाकर रखें। क्योंकि इससे बाल सफर में उड़ते नहीं है और न ही वातावरण की धूल मिट्टी इनकी चमक को खराब करती है।

सफर में कोई ऐसा हेयर स्टाइल न बनाकर चलें कि इतने उलझ जायें कि उन्हें सुलझाने में परेशानी होने के साथ-साथ दर्द भी हो।

सफर पर जाने से पहले बालों को कंडीशन जरूर करें। क्योंकि इससे बाल सेट रहते हैं।

कंडीशनर लगाने के बाद बालों को अच्छी तरह धोएं क्योंकि कंडीशनर में तेल की मात्रा अधिक होती है, जिसकी वजह से बालों में धूल जमा हो सकती है।

सफर के दौरान बालों को रोज धोएं ताकि उनमें जमी गंदगी, बालें में लंबे समय तक रहकर उसकी चमक न खत्म करे।

यदि बस या ट्रेन से यात्रा कर रही हैं तो बीच बीच में बालों को कंघी करती रहें ताकि बाल ज्यादा उलझे नहीं।

सफर में शैम्पू का इस्तेमाल अपने बालों की प्रकृति के अनुसार ही करें।

अगर आप लंबे सफर पर बाइक द्वारा जा रही हैं तो सिर पर स्कार्फ बांध कर रखें ताकि बाल उड़कर ज्यादा उलझे नहीं।

घुंघराले बालों को मेंटैन करना काफी क"िन होता है सफर के दौरान इन्हें रूखे होने से बचाने के लिए इनमें लीवोन लगाए।

सफर में वातावरण की धूल मिट्टी हमारे स्कैल्प पर भी जम जाती है। इसलिए जब शैम्पू करें तो स्कैल्प को अच्छी तरह रगड़कर साफ करें ताकि बंद हुए रोमकूप अच्छी तरह खुल जाएं।

सफर में बालों में इस्तेमाल होने वाली एक्सेसरीज का इस्तेमाल करने से बचें।

बालों को धूप से बचाने के लिए इन्हें ढककर रखें। समुद्र तट पर रहने के दौरान इन्हें पानी की क्लोरीन और नमक के पानी से बचाकर रखें।

सफर में बालों को सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल करने की बजाय इन्हें प्राकृतिक ढंग से सुखाएं।

Share it
Top