Home » रविवारीय » घर का महंगा फर्नीचर नहीं घर की साफ-सफाई बनाती है आपको खास

घर का महंगा फर्नीचर नहीं घर की साफ-सफाई बनाती है आपको खास

👤 Admin 1 | Updated on:17 Jun 2017 5:53 PM GMT

घर का महंगा फर्नीचर नहीं  घर की साफ-सफाई बनाती है आपको खास

Share Post

?अनु आर.

जब हम किसी के घर जाते हैं तो ड्राइंग रूम में प्रवेश करते ही हमारा ध्यान सबसे ज्यादा इस बात की ओर होता है कि घर में साफ-सफाई की व्यवस्था कैसी है। घर में चाहे महंगे से महंगा फर्नीचर हो, उसकी साज सज्जा भले ही कितनी कलात्मक हो, लेकिन फर्नीचर पर जमी, धूल की परतें दीवारों पर लगे मकड़ी के जालें और इधर-उधर फैली अस्त-व्यस्तता, इस बात का संकेत देती हैं कि घर तो बड़ा है लेकिन घर वालो को घर की अहमियत ही नहीं पता। घर में साफ-सफाई न हो तो बड़े से बड़ा घर भी बेजान लगता है और वहां जाकर बै"ने और रहने की कल्पना से ही परेशानी होने लगती है। अब सवाल है क्या सचमुच घर को साफ-सुथरा रखना बहुत बड़ा मुश्किल काम है? जी, नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है। घर यदि बड़ा है तो परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ मिलकर उसकी साफ-सफाई करायी जा सकती है और यदि घर छोटा है तो स्वयं थोड़ी मेहनत और वक्त देकर घर को साफ-सुथरा रखा जा सकता है।

आइये जानें कैसे

घर में यदि सफाई का काम महरी से कराया जाता है तो भी घर को साफ-सुथरा रखने के लिए गृहिणी को उसके साथ लगना चाहिए। क्योंकि यदि डस्टिंग न भी करें तो घर का फर्श तो साफ-सुथरा हो जाता है लेकिन चीजों पर धूल-मिट्टी की परतें जम जाती हैं।

सप्ताह में कम से कम एक बार घर की दीवारों को सूखे कपड़े या साफ झाड़ू से साफ करें। दीवार पर लगे जालों को हटाने के लिए लंबी झाड़ू का इस्तेमाल करें या वैक्यूम क्लीनर से जालों को हटाएं।

घर में पौछा लगाते समय पोछे के पानी में यू डी क्लोन की चार पांच बूंदें डाल देने से फर्श ज्यादा साफ होता है। यदि रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करना चाहें तो घर में मसालों और खाने की गंध से छुटकारा मिल सकता है।

यदि फर्श मार्बल का है तो उसकी साफ-सफाई के लिए एक बॉल में थोड़ा सा डिटर्जेंट पाउडर लेकर लोहे के पबर से फर्श को अच्छी तरह रगड़कर उन्हें सूखे कपड़ों से साफ करें। फर्श को ज्यादा चमकाने के लिए थिनर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

घर के फर्नीचर और अन्य चीजों की साफ-सफाई के लिए धूल मिट्टी हटाते समय बल्ब और ट्यूब लाइट को भी साफ करना न भूलें। एक गीले कपड़े से इन्हें अच्छी तरह साफ करें ताकि इनके इर्दगिर्द लगे मकड़ी के जाले साफ हो जाएं और इनकी रोशनी भी बढ़े।

दरवाजे और खिड़कियों के शीशों को चमकाने के लिए उस पर नींबू रगड़कर नर्म कपड़े से पोछ दें। घर की कांच की टेबल पर हल्का सा पानी छिड़ककर उसे सूखे अखबार के कागज से रगड़ दें। सारे दाग और धब्बे तुरंत गायब हो जाते हैं।

कालीन की साफ-सफाई के लिए उसे अच्छी तरह बाहर ले जाकर झाड़ दें यदि उस पर धूल मिट्टी के दाग लग जाते हैं तो उस हिस्से पर कच्चे आलू को अच्छी तरह रगड़ दें और बाद में उसकी सफाई कर दें।

ड्राइंग रूम में रखे शोकेस और लकड़ी के दूसरे फर्नीचर की साफ-सफाई के लिए उन्हें प्रतिदिन साफ करें। लकड़ी के फर्नीचर को हमेशा सूखे कपड़े से साफ करें।

ड्राइंग रूम में रखे ब्रास के शो पीसिस को चमकाने के लिए उस पर नींबू रगड़कर थोड़ी देर छोड़ दें या उन पर ब्रासो पॉलिश लगाकर उन्हें साफ करें। ािढस्टल के शो पीस को चमकाने के लिए सरसो का पाउडर और वनस्पति तेल से साफ करें।

डायनिंग टेबल पर रखे टेबल मैट्स अगर पुराने हो जाएं तो उनका इस्तेमाल रसोई या फ्रिज की शेल्फ पर कर सकते हैं, इन्हें अखबार के स्थान पर रख सकते हैं।

स्लैब और गैस की साफ-सफाई के लिए खुरदरे पबर या पुराने नाइलोन के मोजों का इस्तेमाल करें।

रसोई घर में काम आने वाले उपकरण जैसे मिक्सर ग्रांइडर, माइाढाsवेव और स्विच बोर्ड को साफ करने के लिए इन्हें डिटर्जेट घोल से पहले साफ करके और इसके बाद उन्हें सूखे कपड़े से रगड़कर पोंछे।

रसोई घर में सिंक को साफ करने के लिए आटे में मैथेलेटिड स्प्रिट मिलाकर सिंक में डाल दें और उसके बाद उसकी सफाई करें।

वॉश बेसिन की साफ-सफाई के लिए बोरेक्स पाउडर डालकर साफ करें जिससे यह आइने की तरह चमक उ"ता है।

बाथरूम की शीट को चमकाने के लिए उसे हारपिक से साफ करें या डिटर्जेंट या एसिड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

यदि बाथरूम का सफेद मार्बल का फर्श ज्यादा गंदा हो जाए तो उसे चमकाने के लिए ब्लीचिंग पाउडर डालें और रगड़कर साफ करें।

घर के प्रवेश द्वार और कमरों में रखे पायदान की भी साफ-सफाई समय-समय पर करती रहें, इन्हें कपड़े धोने के दौरान साबुन मिले पानी से अच्छी तरह रगड़कर साफ करें और धूप में सुखाएं।

किचन और बाथरूम या घर के दूसरे हिस्सों में रखे जाने वाले डस्टबीन की भी अनदेखी न करें। इन्हें डिटर्जेंट पाउडर के घोल से रगड़कर अच्छी तरह साफ करें और धूप में सुखाएं। इनमें कूड़ा डालने से पहले यदि पॉलीथीन का इस्तेमाल किया जाता है तो यह अंदर से गंदे कम होते हैं।

Share it
Top