Home » रविवारीय » देश के 14वें संभावित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

देश के 14वें संभावित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:24 Jun 2017 7:00 PM GMT

देश के 14वें संभावित राष्ट्रपति  रामनाथ कोविंद

Share Post

लोकमित्र

सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक ग"बंधन (एनडीए) द्वारा देश के 14वें राष्ट्रपति पद के लिए, बिहार के मौजूदा राज्यपाल रामनाथ कोविंद को अपना उम्मीदवार घोषित किये हुए अब तक (इन पंक्तियों के लिखे जाने के समय तक) करीब 30 घंटे हो चुके हैं। लेकिन देश का मीडिया इतने घंटे गुजर जाने के बाद भी श्री कोविंद को अलग-अलग ढंग से एक सियासी मोहरा भर साबित करने में लगा है। फिर चाहे मीडिया का कोई भी रूप क्यों हो? जो भाषा विजुअल मीडिया यानी टेलिविजन चैनल बोल रहे हैं, लगभग वही भाषा देश के तमाम अखबार इंटरनेट में हर घंटे अपडेट की जाने वाली अपनी सामग्री के जरिये बोल रहे हैं। वेब मीडिया का तो भला कहना ही क्या, उसका 95 फीसदी से ज्यादा चूंकि स्रोत की मीडिया के यही दोनो माध्यम हैं इसलिए उसकी जुबान का इनके ही जैसा होना स्वाभाविक है।

मीडिया के एक बड़े हिस्से में देश के 14वें राष्ट्रपति के उम्मीदवार के तौरपर श्री लालकृष्ण आडवाणी के नाम की घोषणा किये जाने की आलोचना हो रही है। कहीं तीखे शब्दों में, कहीं सियासी चातुरी के साथ तो कहीं सांत्वना की चाशनी में। जबकि हकीकत यह भी है कि अगर एनडीए के मुखिया के तौरपर भाजपा ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए लालकृष्ण आडवाणी की घोषणा की होती, तो इसी मीडिया का एक बड़ा हिस्सा इस पर मीनमेख निकाल रहा होता। तब मीडिया भाजपा तथा एनडीए की राजनीतिक सोच को बहुत 'प्रिडिक्टेबल' सोच बताकर हंसी उड़ा रहा होता। दरसअल धीरे-धीरे मीडिया लोकतंत्र का मजबूत और तटस्थ चौथा खंभा रहकर जाने अंजाने

Share it
Top