Home » रविवारीय » फिल्म 'आंख मिचौली' में नजर आएंगे अभिमन्यु और मृणाल ठाकुर

फिल्म 'आंख मिचौली' में नजर आएंगे अभिमन्यु और मृणाल ठाकुर

👤 manish kumar | Updated on:21 Feb 2020 1:52 PM IST

फिल्म आंख मिचौली में नजर आएंगे अभिमन्यु और मृणाल ठाकुर

Share Post

दिग्गज अभिनेत्री भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु फिल्म 'आंख मिचौली' में मृणाल ठाकुर के साथ दिखाई देंगे। फिल्म '102 नॉट आउट' की सफलता के बाद सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया और उमेश शुक्ला 'आंख मिचौली' के लिए फिर साथ आए हैं। 'आंख मिचौली' एक पारिवारिक मनोरंजन फिल्म है। यह फिल्म इसी साल दीवाली पर रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग भारत और यूरोप में की जाएगी। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर कर लिखा-'सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया और '102 नॉट आउट' व ओह माई गॉड' के डायरेक्टर उमेश शुक्ला फैमिली एंटरटेनर के लिए सहयोग करेंगे। 'आंख मिचौली' सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया, उमेश शुक्ला और आशीष वाघ द्वारा निर्मित होगा। फिल्म 'आंख मिचौली' को भारत और यूरोप में फिल्माया जाएगा। यह फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।'

फिल्म 'आंख मिचौली' जितेंद्र परमार द्वारा लिखी गई है। फिल्म 'आंख मिचौली' में अभिमन्यु और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में है। इनके अलावा इस फिल्म में परेश रावल, शरमन जोशी, दिव्या दत्ता, अभिषेक बनर्जी, दर्शन जरीवाला, ग्रुशा कपूर और विजय राज भी हैं। सचिन-जिगर फिल्म का संगीत तैयार करेंगे। निर्देशक और निर्माता शुक्ला ने कहा कि फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है और मुझे गर्व है कि मैं इस तरह की रोमांचक फिल्म के लिए सभी को एक साथ लाने में सफल रहा। फिल्म की घोषणा पर सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया के प्रबंध निदेशक विवेक कृष्णानी ने कहा कि उमेश शुक्ला ने वर्षों से अपने काम के माध्यम से दर्शकों को जोड़ा है। फिल्म की कहानी एक बेमेल परिवार के बारे में हैं। 'आंख मिचौली' सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया, उमेश शुक्ला और आशीष वाघ की मेरी गो राउंड स्टूडियोज द्वारा निर्मित है।

Share it
Top