Home » उत्तराखंड » मंदिर समिति का दल केदारनाथ रवाना, दल केदारनाथ का करेगा निरीक्षण

मंदिर समिति का दल केदारनाथ रवाना, दल केदारनाथ का करेगा निरीक्षण

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:10 April 2019 2:48 PM GMT
Share Post




उन्होंने कहा कि लिनचौली से आगे केदारनाथ तक भारी बर्फ जमी हुई है, बावजूद इसके मंदिर समिति की टीम धाम पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि केदारनाथ मंदिर के कपाट नौ मई को फ्रात पांच बजकर पैंतीस मिनट पर खोले जायेंगे। ऐसे में मंदिर समिति की ओर से समय पर व्यवस्थाओं को चाक-चौबंध किया जायेगा। दल में सहायक अभियंता गिरीश देवली, विपिन तिवारी सहित अन्य शामिल हैं।


रुदपयाग,। केदारनाथ धाम का निरीक्षण करने को लेकर बदीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का सात सदस्यीय दल मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह की अगुवाई में ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीम" से रवाना हुआ। दल केदारनाथ पहुंचकर केदारनाथ मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण करेगा। साथ ही कार्यालय, पूजा काउंटर, भोग मंडी,फ्रवचन हाल, रॉवल, कर्मचारियों के फ्रवास के लिए बने हट, विद्युत, पेयजल व्यवस्था का जायजा लेगा। कार्याधिकारी एनपी जमलोकी ने बताया कि अपैल माह में भी केदारनाथ धाम में भारी बर्फवारी हो रही है, जबकि पैदल मार्ग बर्फ से ढका हुआ है। ऐसे में केदारनाथ धाम के निरीक्षण को लेकर मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह के नेतृत्व में सात सदस्यीय दल केदारनाथ गया है। उन्होंने कहा कि दल की ओर से केदारनाथ धाम का निरीक्षण किया जायेगा, जिसमें संबधित स्थानों से बर्फ हटाये जाने, यात्रा काउंटरों की साफ सफाई, रंग रौबन व्यवस्था के लिए निरीक्षण के बाद कार्य योजना बनायी जायेगी।


आजखबर

Share it
Top