Home » उत्तराखंड » चारधाम यात्रा को लेकर नेशनल हाईवे को दुरूस्त करने में जुटा प्रशासन

चारधाम यात्रा को लेकर नेशनल हाईवे को दुरूस्त करने में जुटा प्रशासन

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:21 April 2019 1:31 PM GMT
Share Post


देहरादून, वीर अर्जुन संवाददाता। ऑलवेदर रोड निर्माण कार्य जारी होने के कारण जगह-जगह सड़क किनारे पड़े मलबे और पत्थरों के साथ ही कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त सड़कें चार धाम यात्रा को सुचारू रखने में बड़ी चुनौती बनकर सामने आ सकती है। चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले केदारनाथ तक जाने वाले नेशनल हाईवे-109 को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रशासन और एनएच सड़क मार्ग पूरी कोशिश में लगा है। यह कोशिश की जा रही है कि तीर्थयात्रियों को मार्ग में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो। केदारनाथ को जाने वाला हाइवे रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड तक ऑल वेदर रोड के लिए प्रस्तावित है। दोनों के बीच की दूरी 76 किमी है, इसमें से 65 किमी सड़क पर ऑल वेदर रोड का काम चल रहा है। इस 65 किमी में से 40 किमी तक ऑल वेदर रोड के कटिंग का काम पूरा हो चुका है। वहीं चारधाम यात्रा से पहले एनएच द्वारा रुद्रप्रयाग से अगस्तमुनि तक 8 किमी हॉट मिक्सिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा। इस मार्ग में 5 किमी तक सड़क ठीक होने के कारण उसे यात्रा से पहले नहीं छेड़ा। जाएगा, साथ ही सड़क को गड्ढा मुक्त बनाने का काम भी जोरशोर से किया जा रहा है। यात्रा काल में धूल न उड़े इसके लिए हर 5 किमी पर पानी के छिड़काव के लिए एक टैंकर की व्यवस्था भी की जाएगी।

Share it
Top