Home » उत्तराखंड » बांधों के बनने से उत्तराखण्ड के लोगां का पलायन प्रतिदिन बढ़ रहाः बीना चौधरी

बांधों के बनने से उत्तराखण्ड के लोगां का पलायन प्रतिदिन बढ़ रहाः बीना चौधरी

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:24 April 2019 2:21 PM GMT
Share Post


देहरादून, वीर अर्जुन संवाददाता। जल बिरादरी की प्रदेश अध्यक्ष बीना चौधरी ने कहा कि उत्तराखण्ड में राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपने स्वार्थ और पार्टी का खर्च चलाने के लिए दर्जनों बॉंधों की स्वीकृति बॉंध माफियाओं को दी जा रही हैं। इन बांॅंधों के बनने से उत्तराखण्ड के लोगां का पलायन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बुधवार को सुभाष रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में जल बिरादरी की प्रदेश अध्यक्ष बीना चौधरी ने कहा कि दर्जनों बॉंधों की स्वीकृति बॉंध माफियाओं को दी जा रही हैं। यहां के प्राचीन पौराणिक सिद्धपीठ धारी देवी मन्दिर को भी विकास के नाम पर मूल स्थान से उजाड़कर झील में डुबो दिया गया था। जिस कारण प्रदेश को 2013 में आपदा का सामना करना पडा था। उसी तर्ज पर अब देवप्रयाग संगम स्थल को भी डुबाने का प्रयास किया जा रहा है क्योंकि देवप्रयाग से ऋषिकेश तक कोटली भेल फेज-1 फेज-2 फेज-3 विद्युत परियोजना की स्वीकृति इन सरकारों ने बॉंध माफियाओं को दे दी है। उन्होंने कहा कि इन बॉंधों से यहॉं के बचे खुचे गांववालों को मुवावजा, लालच देकर राज्य से बाहर का रास्ता दिखा दिया जायेगा। यहां के लोग पलायन होने पर मजबूर हो जायेगें। बीना चौधरी ने कहा कि हम पहाड़ियों की पहचान गंगा हिमालय पंच प्रयागों से है जो कि बॉंध बनाने से समाप्त हो जायेगी। इसी परिपेक्ष्य में हमारे जल बिरादरी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व विख्यात जल पुरूष राजेन्द्र सिंह ने सात दिवसीय गंगा अविरलता यात्रा का शुभारंम्भ राजधानी देहरादून से करेंगे। इस अवसर पर जल बिरादरी के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share it
Top