Home » उत्तराखंड » राजपुर के खारसी, सुमननगर इलाके में गुलदार का आतंक

राजपुर के खारसी, सुमननगर इलाके में गुलदार का आतंक

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:25 April 2019 1:50 PM GMT
Share Post


देहरादून, वीर अर्जुन संवाददाता। देहरादून के राजपुर क्षेत्र के खारसी, सुमननगर इलाके में गुलदार का आतंक बना हुआ है। गुलदार के आतंक से लोग दहशत में हैं। क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन और वनविभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक 23 अप्रैल की मध्यरात्रि को खारसी, सुमननगर निवासी उषा देवी की ढाई वर्षीय बछड़ी को गुलदार उठा ले गया। बछड़ी का अधखाया शव उषा देवी के घर से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर पड़ा मिला। उषा देवी (मोबाइल नंबर-8755815397) द्वारा बताया गया कि रात्रि 1.30 बजे के करीब अचानक कुत्ते जोर-जोर से भौकंने पर जब उनकी नींद खुली तो उन्होंने लगभग साढे़ 3 फीट ऊंचे और लगभग 7 फीट लंबे गुलदार को घर के सामने देखा। शोर मचाने पर ग्रामीणों द्वारा आग जलाकर और खाली कनस्तर बजा कर बाघ को भगाया गयाघ्, लेकिन ग्रामीणों के सोने के कुछ समय बाद बाघ दोबारा वापस आया तथा गौशाला में बंधी बछड़ी को उठा ले गया। इस क्षेत्र में अक्सर शाम होते ही गुलदार आबादी क्षेत्र में घुस आता है, जिससे लोग दहशत में हैं। क्षेत्रवासी गुलदार के आतंक के चलते खासा भयभीत हैं। उत्तराखंड क्रांति दल के महानगर अध्यक्ष संजय छेत्री ने जिला प्रशासन व वन विभाग से मांग की है कि पीड़ित पशु स्वामी उषा देवी को तत्काल मुआवजा दिया जाए और क्षेत्र में पिंजरा लगाया जाए। यदि प्रशासन ने यह मांग न मानी तो उत्तराखंड क्रांति दल क्षेत्रवासियों के साथ गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा।

Share it
Top