Home » उत्तराखंड » बहाली की मांग को लेकर टंकी पर चढ़ी एम्स से निष्कासित दो युवतियां

बहाली की मांग को लेकर टंकी पर चढ़ी एम्स से निष्कासित दो युवतियां

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:26 April 2019 12:56 PM GMT
Share Post


ऋषिकेश, वीर अर्जुन संवाददाता। ऋषिकेश एम्स से निष्कासित की गई दो युवतियां अपनी मांगों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गई। उनकी मांग है कि एम्स प्रशासन उनकी जल्द बहाली कर एक बार फिर उन्हें नौकरी पर रखें। दोनों युवतियों के टंकी पर चढ़ती ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है, सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर दोनों युवतियों को टंकी से नीचे उतारने के प्रयास में जुटा रहा। साथ ही दोनों युवतियों से मान मनौव्वल कर रहा है। बीते 15 अप्रैल को एम्स से निष्कासित इन युवतियों में से एक के पिता एम्स बिल्डिंग की छत पर पेट्रोल की बोतल लेकर चढ़ गए थे। लंबी जद्दोजहद करने के बाद एम्स प्रशासन और एम्स की बिल्डिंग की छत पर चढ़े बुजुर्ग दाताराम ममगाईं के बीच वार्ता हुई थी। वार्ता में कुछ बातों पर सहमति बनी थी। हालांकि, यह सब कुछ लिखित रूप में नहीं हुआ था। वहीं, एम्स से निष्कासित कर्मचारियों ने एम्स प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित पानी की टंकी पर दो युवतियां चढ़ गई। पानी की टंकी पर दोनों युवतियों की चढ़ने की सूचना मिलने के बाद मौके पर महिला पुलिस फोर्स मौके पर तैनात हो गया। साथ ही ऋषिकेश तहसीलदार और पटवारी भी मौके पर डटे रहे वहीं, ऋषिकेश तहसीलदार रेखा आर्य ने बताया कि आज सुबह 5 बजे दोनों युवतियां पानी की टंकी पर चढ़ गई थी। यह दोनों युवतियां एम्स में बहाली को लेकर मांग कर रही हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन दोनों युवतियों को पानी की टंकी से नीचे उतारने की कोशिश में लगा हुआ है।

Share it
Top