Home » उत्तराखंड » आयुक्त गढ़वाल ने किया गौरीकुण्ड से धाम का निरीक्षण

आयुक्त गढ़वाल ने किया गौरीकुण्ड से धाम का निरीक्षण

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:8 May 2019 3:00 PM GMT
Share Post


रुद्रप्रयाग, वीर अर्जुन संवाददाता। आयुक्त गढ़वाल डॉ बीवी आरसी पुरूषोत्तम ने गौरीकुण्ड से केदारनाथ धाम तक पैदल मार्ग के पड़ावों पर श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने पैदल मार्ग के पड़ावों पर श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधा पानी, बिजली, शौचालय, ठहरने एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। आयुक्त गढ़वाल मण्डल द्वारा सबसे पहले सानेप्रयाग में घोडे़-खच्चर पंजीकरण, बायोमैट्रिक पंजीकरण का निरीक्षण कर गौरीकुण्ड के लिये प्रस्थान किया। उसके बाद आयुक्त गढ़वाल मण्डल द्वारा गौरीकुण्ड में तप्तकुण्ड, घोड़ा पड़ाव का निरीक्षण किया। आयुक्त डॉ बीवी पुरूषोत्तम ने विभिन्न यात्रा पड़ावों में स्थित एमआरपी राजकीय चिकित्सा इकाई में जाकर डाक्टरों एवं कर्मचारियों से श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधा के बारे में जानकारी प्राप्त की और दवाईयों तथा अन्य सामग्री का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त मण्डल द्वारा श्रद्धालुओं व व्यापारियों से बातचीत भी की। उन्हांने पैदल मार्ग की व्यवस्थाओं से जुडे सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों के साथ ही स्थानीय जनता व व्यापारियों से कहा कि आस्था के इस क्षेत्र में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ऐसा व्यवहार हो कि उत्तराखण्ड विश्व भर में अपनी आध्यात्मिक व सांस्कृतिक समृद्धि के साथ ही बेहतर आतिथ्य सत्कार के लिये भी अपनी अनुकूल छवि स्थापित कर सके।

Share it
Top