Home » उत्तराखंड » द्वितीय इंडो-नेपाल ट्रेड फेयर 2 से 12 फरवरी तक दून में

द्वितीय इंडो-नेपाल ट्रेड फेयर 2 से 12 फरवरी तक दून में

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:17 Jan 2018 4:19 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

देहरादून, । भारत और नेपाल के साथ संबध मजबूत करने के लिए नेपाल सरकार वाणिज्य मंत्रालय/व्यापार तथा निकासी पबंर्द्धन केन्द के सहयोग एवं एफएनसीसीआई और नेपाल पर्यटन बोर्ड के पबर्द्धन में कंचनपुर चैम्बर ऑफ कामर्स एवं इंड्रस्ट्री और रियल होस्ट के तत्वावधान में द्वितीय इंडो-नेपाल टेड फेयर एवं टूरिज्म फेस्टेवल का आयोजन किया जा रहा है। फेस्ट का षुभारंभ षुक्रवार 2 फरवरी को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द सिंह रावत उत्तराखंड सरकार द्वारा दीप पज्जवलित कर किया जाएगा। यहां नगर निगम रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में आयोजकों ने बताया कि इस मेले में औद्योगिक ऐसोसिएषन ऑफ उत्तराखण्ड के समन्वय एवं दिल्ली स्थित नेपाली राजदूतावास का"मांडू स्थित भारतीय राजदूतावास, नेपाल टूर एण्ड टूरिज्म ऐसोसिएषन सुदूर पष्चिम चैप्टर की सहभागिता से 2 फरवरी से 12 फरवरी तक चलेगा। इस मेले में हैडीक्रॉफ्ट, गारमेन्ट्स, जूते, कपड़े, दालें, चाऊ-चाऊ, अदरक, षूगर फी गिलास, जड़ी-बूटी, कास्ट कला मूर्ति, नेपाल के पहाड़ियों उत्पादन हुआ षहद, चाय पत्ती, सांस्कृतिक एवं पर्यटकीय उत्पादन, विभिन्न पकार के खाने-पीने के स्टॉल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी मेले में आयोजन किया जायेगा। 2017 मार्च में 4 से 12 मार्च तक पथम व्यापार मेले में देहरादूनवासियों की अपार स्नेह और प्यार की वजह एवं दोनों देषों की पारम्परिक संस्कृति, धार्मिक एवं ऐतिहासिक संबंधों के कारण भी नेपाल व भारत का व्यापार और सुदृएवं मजबूत करने के लिए नेपाल सरकार और कंचनपुर चैम्बर ऑफ कामर्स एवं इंड्रस्ट्री दूसरी बार इस मेले का आयोजन करने जा रहा है।
मेले का उद्वघाटन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द सिंह रावत जी की मुख्य अतिथि एवं नेपाल सरकार के माननीय वाणिज्य राज्य मंत्री नरबहादुर चंद विषिश्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा उत्तराखण्ड के माननीय मंत्रीगण व विधायक के साथ नेपाल सरकार के वाणिज्य सचिव, व्यापर तथा निकासी पबंधन केन्द के कार्यकारी पमुख, दोनों देषों के राजदूतावास के पमुख एवं एफएनसीसीआई के अध्यक्ष भवानी राणा अतिथि के रूप में मेले में उपस्थित रहेंगे। 11 दिवसीय चलने वाले इस मेले के लिए सभी मीडिया बंधुओं से अनुरोध है कि वे इस मेले का पचार-पसार करने के साथ दोनों देषों के व्यापार संबंधों को मजबूत बनाने में अपना सहयोग दें। पेस वार्ता के दौरान अध्यक्ष सुरेष रावल, वाणिज्य उपाध्यक्ष माधव पसाद जोषी, महासिचव द्विपेन्द पकाष सावद, कार्यकारी अधिकृत पेम सिंह भाट नेपाल व्यापार संघ कंचनपुर नेपाल, स्थानीय कोर्डिनेटर सुर्य बिक्रम षाही अध्यक्ष गोर्खा इन्टरनेषनल सोसियो कल्चरल फाउन्डेषन, विषाल थापा सचिव हैल्प सोसाईटी उपस्थित रहे।

Share it
Top