Home » उत्तराखंड » देहरादून शहर को गड्ढामुक्त करने के मंत्री ने दिए निर्देश

देहरादून शहर को गड्ढामुक्त करने के मंत्री ने दिए निर्देश

👤 admin 4 | Updated on:9 Aug 2017 4:30 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

देहरादून,। पदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने विधान सभा सभाकक्ष में पशासनिक टीम के साथ देहरादून शहर को गढ्ढा मुक्त करने के उद्देश्य से बै"क ली। उन्होंने कहा अभी तक सर्वे में पाया गया 98 गढ्ढे को 5 दिन में भर दिया जाय। इस पर तत्काल कार्य पारम्भ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्य गुणवत्ता के साथ किया जाय। देहरादून पदेश की छवि को दर्शाता है, इसको गम्भीरता से लेते हुए पिछले दिनों गढ्ढों के कारण होने वाली दुर्घटना को गम्भीरता से लिया। मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन हर हाल में पूरा होना चाहिए है। उन्होंने कहा कि तत्काल कार्य पारम्भ किया जाए ताकि जनता के बीच सकारात्मक संदेश जाए। आज 982 सड़कों का निरीक्षण डीएम/एसएसपी के निर्देश पर सुबह फोटो के साथ किया गया। इसका विवरण पावर प्वाइंट के माध्यम से पस्तुत किया गया। कहा-कहा विशेश कार्य की आवश्यकता है, जानकारी दी गयी। मंत्री ने कहा सड़क के अनुसार तैनात जे.ई. की सूची उपलब्ध कराई जाए। दुर्घटना होने और दैनिक कार्य की दृश्टि से चिन्हित गढ्ढे पर कार्य करने के लिए बजट की कमी नहीं आएगी। मंत्री ने कार्य युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिये। कल डीएम/एसएसपी के साथ कार्य पारम्भ होने की जानकारी स्वयं लेने के लिए क्षेत्र में निकलेंगे। बै"क में सचिव वित्त अमित नेगी, डीएम देहरादून एस.ए.मुरूगेशन, एसएसपी देहरादून निवेदिता कुकरेती, एडीएम वीर सिंह बुधियाल, नगर आयुक्त रवनीत चीमा, एसपी ट्रैफिक डीएस गुंज्याल, सीडीओ गिरधारी सिंह रावत सहित पशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Share it
Top