Home » उत्तराखंड » अंग्रेजी-देशी शराब व बीयर की दुकानों के औचक निरीक्षण, मचा हड़कम्प

अंग्रेजी-देशी शराब व बीयर की दुकानों के औचक निरीक्षण, मचा हड़कम्प

👤 admin 4 | Updated on:9 Aug 2017 4:31 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

ललितपुर। जनपद में शराब व बीयर पर ओवर रेटिंग की लगातार मिल रहीं शिकायतों पर शिकंजा कसने के लिए बुधवार को उप आबकारी आयुक्प झांसी एस.के.राय के नेतृत्व में शहर में संचालित अंग्रेजी व देशी शराब के अलावा बीयर की दुकानों पर आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अनियमित्तायें मिलने पर कुछ दुकान संचालकों के खिलाफ नोटिस भी जारी किया गया। तदोपरान्त मुख्य आने वाले व ग्रामीण अंचलों के मुख्य मार्गों के किनारे अवैध तरीके से बेची जा रही कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया तो वहीं कुख्यात डेरा घटवार में दविश देकर हजारों लीटर लहर नष्ट किया गया तो वहीं 72 लीटर अवैध शराब बरामद कर पांच महिलाओं को भी मौके से हिरासत में लिया गया है। बुधवार को उप आबकारी आयुक्प झांसी एस.के.राय ने मुख्यालय पहुंच कर सर्वपथम आबकारी विभाग का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने आबकारी अधिकारी एस.पी.पाण्डेय व आबकारी निरीक्षक संजय तिवारी व अमित कुशवाहा से बैठक कर शराब व बीयर की बिकी के दौरान ओवर रेटिंग की मिल रहीं शिकायतों पर विचार किया। बैठक में ओवर रेटिंग की जांच करने की रणनीति तय की गयी। उप आबकारी आयुक्प के नेतृत्व व आबकारी अधिकारी एस.पी.पाण्डेय के मार्गदर्शन व आबकारी निरीक्षक संजय तिवारी के निर्देशन में शहर में पुराना बस स्टेंड पर स्थित देशी शराब की दुकान, इलाईट चौराहा स्थित अंग्रेजी और बीयर की दुकान का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान दुकानों पर स्टॉक रजिस्टरों का बारीकि से अवलोकन करते हुये उप आबकारी आयुक्प ने अनियमित्तायें पायी तो वहीं ओवर रेटिंग भी कई दुकान पर होती नजर आयी, जिस पर कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित दुकानदारों को नोटिस जारी किये गये। इसके बाद उप आबकारी आयुक्प झाँसी के निर्देश पर आबकारी अधिकारी एस.पी.पाण्डेय के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक संजीव तिवारी एवं अमित कुशवाहा ने अपनी टीम के साथ डेरा घटवार मे दविश दी गयी, जिसमे लगभग आठ हजार किलोग्राम लहन नष्ट किया गया तो वहीं 72 लीटर शराब बरामद की गयी। दविश के दौरान मंदाकिनी पत्नि बलराम, सीमा पत्नि पकाश, रेखा पत्नि रमेश, ममता पत्नि नाथू, रामरति पत्नि गुलाब के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत वाद दायर किया गया।

Share it
Top