Home » उत्तराखंड » ड्राइवर-कंडेक्टर यूनियन ने मांगें मानने के बाद हड़ताल वापस ली

ड्राइवर-कंडेक्टर यूनियन ने मांगें मानने के बाद हड़ताल वापस ली

👤 admin 4 | Updated on:20 Aug 2017 5:58 PM GMT
Share Post

देहरादून, वीर अर्जुन संवाददाता। सीटू से सम्बद्ध जिला देहरादून ड्राइवर कंडक्टर यूनियन अपनी मांगों को लेकर 21 अगस्त को ड्राइवर और कंडक्टर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया था। आज बस मालिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों से वार्ता के पश्चात मांगें पूरी होने पर हड़ताल वापस लेली गई। इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष फ्रमोद सिंह ने बताया कि बस मालिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मांगों पर चर्चा हर्बटपुर में हुई, जिस पर 400 रु ड्राइवर, 200 रु कंडक्टरो का वेतन बढ़ोत्तरी की गई है एवम् अन्य मांगों पर सहमति हो गई है। वार्ता में बस मालिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों में अध्यक्ष विकासनगर डाकपथर रूट के रामकुमार सैनी, शहजाद अली, कलसी रूट के अध्यक्ष महेंद्र सिंह, विनीत रावत,कोषाध्यक्ष मासूम अली सीटू के जिला महामंत्री लेखराज वार्ता में शामिल थे वार्ता सोहार्दपूर्ण वातावरण में हुई।

Share it
Top