Home » उत्तराखंड » एसएसबी स्वयंसेवकों ने दिया सरकार के खिलाफ धरना

एसएसबी स्वयंसेवकों ने दिया सरकार के खिलाफ धरना

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:29 Sep 2017 3:57 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

देहरादून, । एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति ने अपनी नियुक्ति व पेंशन सहित समस्याओं के समाधान के लिए अनिश्चितकालीन धरना आज भी जारी रखा। इस अवसर पर उन्होंने पदेश व केन्द सरकार के खिलाफ जमकर पदर्शन किया। उनका कहना है कि उनके हितों के लिए किसी भी पकार की कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है जिससे रोष बना हुआ है। उनका कहना है कि लगातार संघर्ष करने के बाद भी आज तक किसी भी पकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। यहां समिति के अध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी के नेतृत्व में एसएसबी स्वयंसेवक धरना स्थल पर इकट्"ा हुए और वहां पर उन्होंने अपनी मांगों के समाधान के लिए पदर्शन कर धरना दिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि एक शासनादेश के आधार पर स्वयं सेवकों को कुछ जनपदों में लोक निर्माण विभाग के मेट एवं बेलदार पदों पर नियुक्ति दी गई थी एसएसबी स्वयं सेवक सभी जनपदों में नियुक्ति की मांग कर रहे थे किन्तु इस बीच लोक निर्माण विभाग ने कई जनपदों में कार्य में लगे गुरिल्लों को हटा दिया तथा जो कार्य पर लगे हैं उन्हें न तो पूरा मानदेय दिया जा रहा हे और न ही समय से भुगतान किया जा रहा है। उनका कहना है कि पमुख अभियंता ने कार्यवाही करने का भरोसा दिया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। उनका कहना है कि जल्द ही कार्यवाही न होने पर फिर से विभागवार आंदोलन शुरू किया जायेगा। उनका कहना है कि सभी जनपदों में विभाग द्वारा नियमित नियुक्तियां दी जाये और एक राज्य में दो शासनादेश किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किये जायेंगे। उनका कहना है कि जब तक शासन-पशासन से स्पष्ट दिशा निर्देश तथा नियुक्तियां पारंभ नहीं की जाती है तब तक आंदोलन को जारी रखा जायेगा और अन्य विभाग के कार्यालयों पर भी आंदोलन किया जायेगा। उनका कहना है कि अब संघर्ष करने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है जो चिंता का विषय है।
इस अवसर पर पदेश भर से आये हुए एसएसबी स्वयंसेवक मौजूद थे।

Share it
Top