Home » उत्तराखंड » निराशा हाथ लगने पर आशाओं ने दीपावली पर भी जारी रखा धरना

निराशा हाथ लगने पर आशाओं ने दीपावली पर भी जारी रखा धरना

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:18 Oct 2017 3:53 PM GMT
Share Post

आजखबर

देहरूदन, । वेतन भुगतान सहित अनेक मांगों को लेकर आंदोलनरत आशा कार्यकत्रियों ने दीपावली पर भी अपना धरना-पदर्शन जारी रखा। उन्होंने धरना स्थल पर पदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आशा कार्यकत्रियों ने उत्तराखंड आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री यूनियन की अध्यक्ष शिवा दूबे के नेतृत्व में धरना स्थल पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पदर्शन किया। उनका कहना था कि सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं दिख रही है। उनका कहना था कि 2012-13, 2013-14, 2015-16, 2016-17 चारों की पांच हजार रूपये पति वर्ष पोत्साहन राशि को एक मुश्त भुगतान अविलंब किया जाये। सरकार अभी तक इस दिशा में गंभीर नहीं दिखाई दे रही है। आशा कार्यकत्रियों को बोनस का भुगतान तत्काल पभाव से किया जाये और 45वें श्रम सम्मेलन के फैसले के अनुसा आशा कार्यकत्रियों को कर्मकार घोषित किया। वर्तमान समय में बढ़ती हुई महंगाई को देखते उनके भत्तों में महंगाई के अनुरूप बढोत्तरी की जाये। पूर्व में मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री एवं स्वास्थ्य महानिदेशक को अवगत कराये जाने के बाद भी आज तक समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है जिससे उनमें रोष बना हुआ है जल्द ही समस्याओं का हल नहीं किया गया तो आंदोलन को तेज किया जायेगा। धरना-पदर्शन में बीरेन्द सिंह भंडारी, लेखराज, सुनीता चौहान, बीरा भंडारी, मंजु "ाकुर, शीतल, राधा देवी, मधु शर्मा, मधुबाला, सीमा देवी, पमिला, हेमलता, शिवदेई नैथानी, हेमलता, कलावती, नीरू जैन, हन्सी देवी, बीना, कलावती चंदोला, अनिता अग्रवाल आदि शामिल हुए।

Share it
Top