Home » उत्तराखंड » अभी तक एक दाना भी नहीं खरीद पाए सरकारी धान खरीद केन्द

अभी तक एक दाना भी नहीं खरीद पाए सरकारी धान खरीद केन्द

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:18 Oct 2017 3:53 PM GMT
Share Post

अमित त्यागी
देहरादून/रुड़की । जिले में सहकारिता विभाग अभी तक एक दाना धान भी नहीं खरीद पाया है। जबकि ाढय केंद्र स्थापित हुए बीस दिन से अधिक समय बीत चुका है। अधिकारियों की माने तो इस बार किसान ही ाढय केंद्रों तक धान लाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। दीपावली के बाद ही धान खरीद शुरू होने की उम्मीद है।
सहकारिता विभाग की ओर से हर साल जिले में गेहूं व धान खरीद के लिए ाढय केंद्र स्थापित किए जाते हैं। गेहूं की भांति धान खरीद का लक्ष्य पाप्त करना सरकारी खरीद केन्दों के लिये क"िन पतीत हो रहा है। इस वर्ष गेहूं की बम्पर पैदावार के बावजूद 22 केन्दो पर लक्ष्य का 10 पतिशत भी पाप्त नहीं किया जा सका था। किसानों से धान खरीद के लिये सहकारिता विभाग की ओर से इस बार जिले में सात खरीद केंद्र स्थापित किए हैं। एक अक्टूबर से इन ाढय केंद्रों पर धान की खरीद शुरू कर दी गई थी लेकिन अभी तक किसी भी ाढय केंद्र पर धान नहीं पहुंच पाया है। इसकी वजह से सहकारिता विभाग के अधिकारी भी परेशान हैं। अपर जिला सहकारिता अधिकारी आरपी यादव ने बताया कि शासन की ओर से धान के दाम 1550 रुपये और 1590 रुपये घोषित किए गए हैं, अभी तक आवक नहीं हुई है। उम्मीद है कि दीपावली के बाद धान की खरीद में इजाफा होगा। वहीं कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी आरके दोहरे ने बताया कि अभी 10 फीसद ही धान की फसल कटी है। दीपावली के बाद ही धान की कटाई में तेजी आएगी।

Share it
Top