Home » उत्तराखंड » मैड ने बिंदाल पुल, एस्लेहॉल के गरीब बच्चों के संग मनाई छोटी दिवाली

मैड ने बिंदाल पुल, एस्लेहॉल के गरीब बच्चों के संग मनाई छोटी दिवाली

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:18 Oct 2017 3:54 PM GMT
Share Post

आजखबर

देहरादून, । देहरादून के शिक्षित छात्रों के संग"न मेकिंग ए डिफ्फेरेंस बाय बीइंग द डिफ्फेरेंस (मैड) ने के सदस्यों ने छोटी दिवाली का त्यौहार गरीब बच्चों में खाना वितरण एवं मौज मस्ती का एक कार्पाम आयोजित करके मनाया। इस अभियान से पहले मैड ने फ्रेम धाम के वृद्ध लोगों के साथ भी समय व्यतीत किया था। उसी कार्पाम में संस्था ने यह निर्णय लिया कि सदस्यगण कार्यभार बाँट के इस तरीके का खाना वितरण कार्पाम कर सकते हैं और छोटी दिवाली का त्यौहार मना सकते हैं। इसी के तहत संस्था के 10 सदस्यों में पंद्रह आलू के परां"s लाने पर सहमति बनायीं। साथ ही साथ संस्था के कई सदस्यों ने सैंडविच बनाये और कुछ सदस्य मि"ाई इत्यादि भी लाये ताकि दिवाली में कोई कमी न रह जाए। खाने के साथ साथ संस्था के सदस्य फल एवं बिस्कुट भी लाये थे। ना सिर्फ खाना वितरण किया गया बल्कि बच्चों के साथ समय भी व्यतीत किया गया जिसमें खूब खेल कूद भी हुआ। कुछ सदस्य जहां बच्चों के साथ पेड़ पर चढ़ गए वहीँ कुछ उनके साथ इधर-उधर भागते रहे और बाकी ने बच्चों के मन की हसरत अर्थात फ़ोटो खींचने को पूरा किया। कार्यकम में मुख्य भूमिका निभाने में संस्थापक अध्यक्ष अभिजय नेगी, मेघना, याशिका, सौरभ डंडरियाल, सुभवि, फ्राची, सौरव जोशी, अनुष्का, आदि शामिल थे।

Share it
Top