Home » उत्तराखंड » डीएम इवा ने विशेष सफाई अभियान का निरीक्षण किया

डीएम इवा ने विशेष सफाई अभियान का निरीक्षण किया

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:16 Jan 2018 4:49 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

अल्मोड़ा। नगर में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त बनाये रखने के लिये हमें कड़े कदम उ"ाने होंगे। यह बात जिलाधिकारी इवा आषीश श्रीवास्तव ने आज डुबकिया, राजपुरा, ऑफिसर कालोनी, मकेड़ी, धारानौला सहित अन्य स्थानों पर विषेश सफाई अभियान का औचक निरीक्षण करने के दौरान कही। उन्होंने डुबकिया, राजपुरा में सड़क पर कूड़ा अनियंत्रित ढग़ से फैकने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये अधिषासी अधिकारी नगर पालिका को कडे निर्देष दिये कि कूड़ादान होने के बावजूद भी जिन मोहल्लेवासियों द्वारा कूड़ा कूड़ादान में न डालकर अनियंत्रित ढंग से फेंका जा रहा है उन्हें चिन्हित कर उनका चालान कराना सुनिष्चित करें।
जिलाधिकारी ने इस बात पर भी नाराजगी व्यक्त की अनेक स्थान पर प्लास्टिक के कूडे को बिखेरा जा रहा है जिसको फालतू घूम रही गाय व अन्य पषु खा रहे है जिससे उनके बीमार होने की आषंका बनी रहती है। उन्होंने अपील की है कि इस तरह प्लास्टिक के कूडे को यत्र-तत्र न बिखेरा जाय। जिलाधिकारी ने बताया कि षीध्र ही नगर में स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य पारम्भ होने जा रहा है इस दौरान सर्वेक्षण टीम नगरवासियों से पूछताछ भी करेंगी इस दौरान अन्य सफाई सम्बन्धी किये जा रहे कार्यें के बारे में भी पष्न करेंगी इसलिये नागरिकों को यह भी बताना होगा कि सफाई के लिये जागरूक करने के बाद भी अनेकों लोगों द्वारा उसका अनुश्रण नहीं किया जा रहा है इसलिये सभी को अपने षहर को स्वच्छ रखने का संकल्प लेना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि विगत 03 दिनें से जेसीबी व अन्य मषीनों द्वारा सफाई का कार्य किया जा रहा है उसके बावजूद भी कई मोहल्लों में पुनः गन्दगी फैलाने का कार्य किया जा रहा है जिसे बर्दाष्त नहीं किया जायेगा।
उन्होंने अधिषासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देष दिये कि सभी सफाई नायकों को चालान बुक दे दी जाये ताकि वे चालान करना पारम्भ करे। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि पत्येक वार्ड जो नोडल अधिकारी नामित किये गये है वे अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ सम्बन्धित वार्ड का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करना सुनिष्चित करेंगे इस कार्य में उन्हें सम्बन्धित वार्ड के सदस्य सहयोग पदान करेंगे। जिलाधिकारी ने अधिषासी अधिकारी नगर पालिका को यह भी निर्देष दिये कि कोम्पेक्टर मषीन को फरवरी तक अन्यत्र सिफ्ट कर तत् सम्बन्धी कार्य कराना सुनिष्चित करें।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका के अधिषसी अधिकारी को यह भी निर्देष दिये कि नगर की सफाई व्यवस्था दिन में दो चरणों में नियमित करना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि कूड़ा फैलाने, थूकने, सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने सहित नगर पालिका द्वारा बनाये गये नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान कर आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि चालान करने से जहां एक ओर नगरपालिका की आय बढ़ेगी वही दूसरी ओर नगर को स्वच्छ बनाने के लिये लोगो जागरूक होंगे और गलत काम करने पर लोगों में भय पैदा होगा। इस विषेश सफाई अभियान के औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ उपजिलाधिकारी विवेक राय, आपदा पबन्धन अधिकारी राकेष जोषी, अधिषासी अधिकारी नगर पालिका ष्याम सुन्दर पसाद, स्वास्थ्य अधिकारी दीपाकंर डेनियल, सफाई निरीक्षण लक्ष्मण सिंह भण्डारी, अमीन बंसल पाण्डे अनेक सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।

Share it
Top