Home » उत्तराखंड » सीएम ने किया एमएसएमई पखवाड़े का शुभारम्भ

सीएम ने किया एमएसएमई पखवाड़े का शुभारम्भ

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:16 Jan 2018 4:50 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

देहरादून, । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द सिंह रावत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता मिलन हॉल में एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार एवं उद्योग विभाग उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित एम.एस.एम.ई पखवाड़ा का षुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्टार्टअप उत्तराखण्ड पोर्टल का उद्घाटन, मेन्टरषिप कार्पाम का षुभारम्भ एवं ाढाफ्ट्स ऑफ उत्तराखण्ड के डॉक्यूमेंट का विमोचन किया।
अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द ने कहा कि लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों के लिए उत्तराखण्ड में परिस्थितियों के हिसाब से अपार संभावनाएं हैं। पदेष में छोटे उद्योगों के माध्यम से कम पूंजी में अधिक लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे।
उन्होंने कहा कि 16 जनवरी से 30 जनवरी 2018 तक चलने वाले इस पखवाड़े का उद्देष्य लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों के लिए लोगों में जागरूकता लाना एवं पोत्साहित करना है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों में राज्य में महिलाएं अच्छा कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार महिला समूह को लघु एवं सूक्ष्म उद्यमों के लिए ऋण योजना पर योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के तहत 10 करोड़ रूपये तक के निवेषों के पस्ताव की मंजूरी का अधिकार जिलाधिकारियों को दिया गया है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द ने कहा कि स्थानीय उत्पादों, हस्तषिल्प, हथकरघा एवं जैविक उत्पादों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। यूरोपीय देषों में हाथ से बुनी हुई वस्तुओं की मांग तेजी से बढ़ रही है। पदेष में इन उत्पादों की अपार संभावनाएं हैं, इनको बढ़ावा देने के लिए लोगों में कौषल विकास की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य में पिटिंग के क्षेत्र में अच्छा स्कोप है, एक पिटिंग पेस से लगभग 20 स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है। उन्होंने कहा कि कट पेपर पर पिटिंग करने से उसकी लागत थोड़ा अधिक होता है। लेकिन इससे स्थानीय उद्योग स्थापित होगा और राज्य का पैसा राज्य में ही रहेगा। उन्होंने कहा कि नेषनल हैण्डलूम एक्सपो में पिछले वर्श की तुलना में इस वर्श अच्छी सेल हुई। पिछले वर्श 03 करोड़ 50 लाख की सेल हुई जो इस वर्श बढ़कर 05 करोड़ 62 लाख हुई। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द ने इस अवसर पर राज्य में लघु उद्यम, हथकरघा एवं हस्तषिल्प के क्षेत्र में उत्कृश्ट कार्य करने वाले उद्यमियों को पुरस्कृत भी किया।
लघु उद्यम में उत्कृश्ट कार्य करने के लिए नैनीताल के अभिशेक मिश्रा को पथम, देहरादून के ललित मोहन उनियाल को द्वितीय एवं बागेष्वर के दलीप सिंह खेतवाल एवं पिथौरागढ़ के सतीष चन्द को तृतीय पुरस्कार दिया गया। हथकरघा के क्षेत्र में श्रेश्" कार्य करने के लिए चमोली की नर्वदा देवी को पथम, उत्तरकाषी के केदार चन्द को द्वितीय एवं पिथौरागढ़ की पेमा देवी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। जबकि हस्तषिल्प के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने पर पिथौरागढ़ के सुरेष राम को पथम, बागेष्वर के मनीश कुमार को द्वितीय एवं अल्मोड़ा के भुवनचन्द षाह को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
मसूरी विधायक गणेष जोषी ने कहा कि राज्य के पर्यटक स्थलों पर सरकार के माध्यम से स्थानीय उत्पादों के स्टॉल लगाकर उनको बढ़ावा देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों के लिए पर्वतीय क्षेत्रों की महिलाओं को कौषल विकास का पषिक्षण देने की जरूरत है। इस अवसर पर पमुख सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मनीशा पंवार, महानिदेषक/ आयुक्त उद्योग सौजन्या, आरबीआई रीजनल डायरेक्टर सुब्रत दास, उद्योग निदेषक सुधीर नौटियाल एवं विभिन्न एषोसिएषन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share it
Top