Home » उत्तराखंड » छात्रों ने किया आईआईटी रूड़की का भ्रमण

छात्रों ने किया आईआईटी रूड़की का भ्रमण

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:10 March 2018 5:02 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

देहरादून। लाज इंस्टीट्यूट द्वारा शैक्षणिक गतिविधि श्रृंखला के अंतर्गत इंजीनियरिंग शाखा के छात्रों के लिए आईआईटी रूड़की के वर्चुअल लैब में यात्रा का आयोजन किया गया। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इजीनियरिंग (ईसीई) व इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (ईईई) के छात्रों ने इस यात्रा के तहत वर्चुअल लैब का भ्रमण किया। इस यात्रा में 28 छात्र-छात्राओं के साथ 2 संकाय सदस्यों वैभव कुमार व सुशांत शेखर ने वर्चुअल लैब सहित अन्य लैब का दौरा किया। यात्रा के बारे में इंस्टीट्यूट की कार्यकारी निदेशक सिल्की जैन ने कहा कि, इस यात्रा का उद्देश्य सभी छात्रों और संकाय के सदस्यों को एक उत्कृट अवसर फ्रदान करना था। इसके अलावा भारत के सर्वश्रेष्" संस्थानों की अत्याधुनिक तकनीकों के बारे में बातचीत करना व अधिक जानकारी हासिल करना भी था। यात्रा के दौरान छात्रों ने वर्चुअल लैब में विभिन्न फ्रयोग किये। वर्चुअल लैब भारत के मानव संसाधन विकास मंत्रालय का हिस्सा है।

Share it
Top