Home » उत्तराखंड » बजाज पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट ने दून में खोला कंप्यूटर इंस्टिट्यूट

बजाज पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट ने दून में खोला कंप्यूटर इंस्टिट्यूट

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:11 March 2018 4:54 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

देहरादून। बजाज पब्लिक चौरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अस्थल वेलफेयर कंप्यूटर इंस्टिट्यूट का उद्धघाटन विधायक उमेश शर्मा काऊ द्वारा किया गया। इस कंप्यूटर इंस्टिट्यूट द्वारा आस-पास के बेरोजगारों युवाओ (14 से 30) वर्ष को निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा तथा फ्रारंभिक अंग्रेजी की शिक्षा भी मुफ्त दी जाएगी। जिससे कि यहाँ फ्रशिक्षण पाने वाले छात्रों को अच्छे रोजगार मिल सके और आने वाले समय में कंप्यूटर कि एडवांस कोर्सेज भी करवाए जायेंगे। इस अवसर पर बजाज पब्लिक चौरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य राजीव हजारत ने बताया कि आज के समय में युवा जो ज्यादातर ग्रामीण परिवेश से है उनके पास अच्छी शिक्षा होने कि बावजूद उन्हें बेहतर रोजगार नहीं मिल पता। जिसका बड़ा कारण कंप्यूटर शिक्षा और अंग्रेजी भाषा का कम ज्ञान होना है। अस्थल वेलफेयर कंप्यूटर इंस्टिट्यूट का मकसद इन युवाओ को कंप्यूटर तथा अंग्रेजी का ज्ञान का मुफ्त शिक्षा देना है ताकि वे भी अच्छे रोजगार फ्राप्त कर सके और अपने परिवार का अच्छे से भरण पोषण कर सके । अस्थल वेलफेयर इंस्टिट्यूट के परिसर में 500 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में पोली हाउस का निर्माण भी किया गया है । जहा पर साग सब्जियाँ उगाई जा रही है, जो कि मूक बधिर बच्चे जो कि बजाज लर्निंग इंस्टिट्यूट पर पढ़ रहे है, उनके लिए भेजी जाती है, जिससे कि उनको स्वस्थ खाना फ्राप्त हो सके । बजाज पब्लिक चौरिटेबल ट्रस्ट एक धर्मनिरपेक्ष सॅस्था है, जिसका मुख्यालय मुंबई में है जो कि शिक्षा, पिछड़े वर्गों कि लिए व्यावसायिक फ्रक्षिक्षण, चिकित्सा राहत तथा समग्र स्वास्थ्य कि क्षेत्रो में काम करता है । बजाज पब्लिक चौरिटेबल ट्रस्ट मुंबई पब्लिक ट्रस्ट एक्ट 1956 कि अंतर्गत मान्यता फ्राप्त ट्रस्ट है, जो कि देहरादुन में मूक बधिर बच्चो को मुफ्त शिक्षा तथा आवास फ्रदान करता है और देहरादून में बजाज लर्निंग इंस्टिट्यूट के नाम से राजपुर रोड पर इन बच्चो कि लिए स्कूल चलता है इस विद्यालय में 150 से अधिक मूक बधिर बच्चो को मुफ्त शिक्षा फ्रदान की जाती है। जिनमे से 40 बच्चे उत्तराखंड कि विभिन्न भागो से आते है ।

Share it
Top