Home » उत्तराखंड » सीडीओ ने किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ

सीडीओ ने किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:11 March 2018 4:54 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

अल्मोड़ा। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत भारतीय स्टैट बैंक में पल्स पोलियो का षुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो की खुराक पीने से कोई भी बच्चा छूटने न पाये इसका विषेश ध्यान रखा जाय। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि इस कार्य में वे व्यक्तिगत रूचि लेकर पत्येक बच्चे को घर-घर जाकर भी पोलिया ड्राप पिलायें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 निषा पाण्डे ने बताया कि जनपद अल्मोड़ा में पल्स पोलियो कार्यकम के द्वितीय चरण में 0-05 वर्श तक के 61366 बच्चो को पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके सफल संचालन के लिए 653 बूथ बनाये गये है जिनमें 48 हाई रिस्क बूथ चिन्हित किये गये है। पोलियो ड्राप पिलाने के लिए जनपद में 2612 कर्मचारी तथा 82 पर्यवेक्षक ब्लॉक एवं जिला स्तर पर नियुक्त किये गये है।
जिला पतिरक्षण अधिकारी/अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0 सिंह ने बताया कि जिन बच्चों को आज पोलियो ड्राप नहीं पिलायी जा सकी है उन्हें घर-घर जाकर पोलियो ड्राप पिलायी जायेगी। उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र में 3665 बच्चो को पोलियो ड्राप पिलायी गयी है। जिनमें 24 बूथ, 02 ट्राजिट बूथ, 01 मोबाईल टीम, 102 बूथ कर्मचारी एवं 10 पर्यवेक्षक इस कार्यकम को सफल बनाने में अपना योगदान देंगे। उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र में 12 एवं 13 मार्च को घर-घर जाकर छोटे बच्चों को पोलियो ड्राप पिलायी जायेगी। इस अवसर पर नगर क्षेत्र नोडल अधिकारी डा0 पीति पंत, कार्यकम अधिकारी गोकुल मेहता, पर्यवेक्षक रजनी जोषी, इन्दर सिंह, वैक्सीनेटर रेखा मिश्रा, किरन साह, अंजली चौहान सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Share it
Top