Home » उत्तराखंड » अल्मोड़ा में किया गया पथम हिल पेट्रोल यूनिट का शुभारम्भ

अल्मोड़ा में किया गया पथम हिल पेट्रोल यूनिट का शुभारम्भ

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:11 March 2018 4:55 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

अल्मोड़ा। अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखने सड़क दुर्घटनाओं व पाकृतिक आपदा के समय अविलम्ब घटना स्थल पर पंहुचने महिलाओं की सुरक्षा बनाये रखने के उद्देष्य से आज जनपद अल्मोड़ा में उत्तराखण्ड में पथम हिल पैट्रोल यूनिट का शुभारम्भ बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्या, पूरन सिंह रावत (पुलिस महानिरीक्षक कुमायू परिक्षेत्र, डीएम ईवा आषीष, एसएसपी पी. रेणुका देवी की उपस्थिति में दीप पज्वलित कर गणेष वन्दना के साथ पुलिस लाईन अल्मोड़ा में किया गया। इस हिल पैट्रोल यूनिट को संदीप सनस (जनरल मैनेजर हीरो मोटो कॉप) व सौम्या दुबे, पाची व अजीम टीम मीडिया एक्सपर्ट के सहयोग से जनपद अल्मोड़ा पुलिस की महिलाओं की सुरक्षा सुनिष्चित कराने एवं पर्यटकों को यात्रियों की सुरक्षा बनाये रखने हेतु 10 स्कूटी तथा 15 मोटरसाइकिल पदान की गयी हैं। कार्यकम को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि जल्दी ही ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को स्वच्छ रखने के लिए अल्मोड़ा में सेनटरी नैपकीन मेंकिग यूनिट स्थापित की जायेगी जिसमें स्वयं सहायता समूह वाली महिलायें कार्य करेंगी। यह सेनटरी नैपकिन कम दाम में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं एवं बालिकाओं को उपलब्ध कराया जायेगा। बालिका महाविद्यालयों एवं बालिका स्कूलों में वैडिंग मषीन के माध्यम से कम दरो में सेनटरी नैपकीन उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा जिले की महिलाओं को जल्दी की सेनटरी पुफ कर दिया जायेगा। कार्यकम का पारम्भ करते हुए संदीप सनस जनरल मैनेजर द्वारा कहा गया कि हमारा उद्देष्य सिर्फ बिजनैस नहीं है बल्कि सामाजिक सहयोग करना भी हैं। कार्यकम में वरिष्" पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के द्वारा कहा कि उक्त हिल पैट्रोलिंग यूनिट को 25 वाहन मिलने से जनपद अल्मोड़ा पुलिस की शक्ति में वृद्वि हुई है जो घटनास्थल पर कम से कम समय पर पहुचकर कार्यवाही करने में सक्षम होगी। तत्पष्चात् पुलिस कर्मियों द्वारा नाटकों एवं सांस्कृतिक कार्यकम पस्तुत करने के उपरान्त राज्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्या, पुलिस महानिरीक्षक कुमायू परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा फीता काट कर उक्त हिल पैट्रोलिंग यूनिट को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। पुलिस की आवष्यकताओं के दृष्टिगत उक्त हिल पैट्रोलिंग यूनिट को उपलब्ध कराये गये मोटरसाईकिल व स्कूटी में पब्लिक एड्रेस सिस्टम, फर्स्ट एड बॉक्स, टार्च, केन, हेलमैट, नीली-लाल बत्ती, साइरन सिस्टम लगाकर आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया गया है। कार्यकम का संचालन निरीक्षक अभिसूचना इकाई संतोष बगड़वाल द्वारा किया गया। उक्त कार्यकम में भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द सिंह पिलख्वाल, नगर अध्यक्ष कैलाष गुरूरानी, महामंत्री रवि रौतेला, महेष नयाल, रमेष बहुगुणा, विपिन भटट, विवेक राय (एसडीएम अल्मोड़ा), कमल राम आर्य (क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा), वंष बहादुर (मुख्य अग्निषमन अधिकारी), श्री राजीव कुमार टम्टा (पुलिस उपाधीक्षक दूरसंचार), कमल सिंह पवार (पतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन), नगर के गणमान्य व सम्भ्रान्त नागरिक, थाना पभारी, पुलिस अधि0/कर्मचारी एवं पुलिस परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

Share it
Top