Home » उत्तराखंड » ठेकेदार पर रोड कटिंग में मनमानी करने का आरोप

ठेकेदार पर रोड कटिंग में मनमानी करने का आरोप

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:22 May 2018 4:28 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

रुदपयाग। ऑल वेदर रोड का कार्य कर रहे "sकेदार पर ग्रामीणों ने रोड कटिंग में मनमानी करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि "sकेदार द्वारा समरेखण से बाहर भूमि काटी जा रही है। जिससे उन्हें भारी नुकसान उ"ाना पड़ रहा है। वहीं एनएच के अधिकारी "sकेदार द्वारा की गई कटिंग को सही बता रहे हैं तथा पभावित को नोडल अधिकारी के पास पार्थना पत्र देकर मुआवजे की कार्यवाही पारम्भ करने की बात कह रहे हैं। इसी "sकेदार द्वारा अगस्त्यमुनि बाईपास के निर्माण में भी अनियमिततायें बरती जा रही हैं। "sकेदार द्वारा मलबा विजयनगर गधेरे में डाला गया है। जिससे बिजयनगर कस्बे के निवासी डरे हुए हैं। यह वही गधेरा है जिसने वर्श 2005 में विजयनगर में भारी तबाही मचाई थी। जिसमें पांच लोगों ने असमय अपनी जान भी गवांई थी।
सौड़ी गिंवाला गांव के रमेष रावत ने ऑल वेदर रोड का कार्य कर रहे "sकेदार पर समरेखरण से बाहर उनकी नाप खेत की भूमि काटने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सौड़ी बाजार से आगे एनएच के ऊपर उनका एक नाली का खेत है जिसका खसरा न0 150 है। जो कि ऑल वेदर रोड के समरेखण से बाहर है। इसलिए इसका मुआवजा भी नहीं बना था। परन्तु ऑल वेदर रोड का कार्य कर रहे "sकेदार ने अपनी मनमानी करते हुए उनका खेत काट दिया है। जबकि उन्होंने पूर्व में भी "sकेदार को इस सम्बन्ध में सूचित किया था। तथा "sकेदार ने राजस्व एवं एनएच के अधिकारियों के सम्मुख अपनी गलती मानते हुए ऐसा न करने का आष्वासन दिया था। उसके बाबजूद षुकवार रात्रि को "sकेदार द्वारा उनका पूरा खेत काट दिया है। उन्होंने इसकी षिकायत पटवारी से की जिन्होंने उसे एनएच के पास भेजा। एनएच के अवर अभियन्ता ने अपने उच्चाधिकरियों को सुचित करने का आष्वासन दिया। इस सम्बन्ध में एनएच के सहायक अभियन्ता अनिल बिश्ट का कहना है कि "sकदार के पास जो नक्षा है उसी के आधार पर वह कटिंग कर रहा है। परन्तु उक्त नाप खेत लैण्ड एक्वायर में नहीं है। इस खेत का अलग से मुआवजा बनाया जायेगा। पभावित को इसके लिए नोडल अधिकारी (एडीएम) के पास पार्थना पत्र देना होगा। पभावित रमेष रावत ने इस पर हैरानी जताते हुए कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि "sकेदार का अलग नक्षा और एनएच के पास अलग नक्षा। उन्होंने इसे "sकेदार की तानाषाही बताया है।
"sकदार की मनमानी से बाई पास रोड के निचली ओर रहने वाले सभी रहवासी अभी से डरने लगे हैं। "sकेदार द्वारा रोड कटिंग का मलबा जहां तहां डाला जा रहा है जो कि बरसात के समय आफत ला सकता है। रोड कटिंग के मलबे से कई कास्तकारों की भूमि भी दब गई है।
जिसका कोई मुआवजा नहीं मिला है। जबकि इस सम्बन्ध में एनजीटी के भी स्पश्ट निर्देष हैं कि मलबा डम्पिंग जोन में ही एकत्रित किया जायेगा। इसके बाबजूद "sकेदार दबंगाई पर उतारू है। विजयनगर के निवासियों की नींद तो अभी से उड़ने लगी है और वे से किसी सुरक्षित जगह की तलाष करने लगे हैं।

Share it
Top