Home » उत्तराखंड » आज पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्य वृद्धि पर पुतला दहन

आज पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्य वृद्धि पर पुतला दहन

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:22 May 2018 4:29 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

देहरादून। पदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा है कि बढ़ती महंगाई एवं पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ पदेश भर में केंद्र सरकार का पुतला दहन 23 मई को किया जायेगा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान ने बताया कि पेट्रोल डीजल के दामो में वृद्धि एवं खाद्य पदार्थो के दामो मे वृद्धि से महंगाई चरम पर है।
उन्होंने कहा कि भाजपा केंद्र सरकार के चार साल पूर्ण होने का जश्न मना रही है उन्हें तो पश्चाताप करना चाहिए । महंगाई और पेट्रोल डीजल के दामो को लेकर चीखे मारने वाली भाजपा सत्ता फ्राप्ति के बाद ये सब भूल गयी है और लगातार महंगाई बढ़ रही है। पेट्रोल डीजल के दामो में भी सरकार का कोई नियंत्रण नही है । पेट्रोल डीजल के साथ ही खाद्य पदार्थों में लगातार ब उनका कहना है कि महंगाई आसमान पर क्यों है और महंगाई नियंत्रित करने में केन्द ने जनता को क्या राहत दी है।
उनका कहना है कि हर नागरिक के खाते में 15-15 लाख रूपये डालने की बात कही गई है आज तक 15 रूपये भी नहीं आये, भाजपा को इसका स्पष्टीकरण देना होगा। उनका कहना है कि इसी पकार से हर वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वायदा किया गया और पकौडा तलने का सुझाव भी दिया और अब तक देश भर में कितने लोगों को रोजगार मिला है, भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए। बुलैट ट्रेन कहां से चल रही है और कहां पहुंचेगी। इसके साथ ही साथ देश में कितनी स्मार्ट सिटी बनी है और दून की स्थिति पर भी अपना रूख भाजपा को स्पष्ट और देशभर में कर्ज माफी नहीं हुई है। एक सिर के बदले दस सिर लायेंगें अब तक कितने सिर लेकर आये है। विदेशों से कालाधन वापस आयेगा अब तक कितना कालाधन विदेशों से आया है भाजपा को स्पष्ट करना होगा। विजय माल्या, मेहुल, ललित मोदी, नीरव मोदी, हजारों करोड रूपये सफेद धन विदेश ले गये और गरीब जनता के खून पसीने की कमाई को विदेशों में ले
गये है।

Share it
Top