Home » उत्तराखंड » मोदी ने वीडियों कांफेंसिंग से प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से सीधा संवाद स्थापित किया

मोदी ने वीडियों कांफेंसिंग से प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से सीधा संवाद स्थापित किया

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:5 Jun 2018 4:41 PM GMT
Share Post

हरिद्वार, (वीअ)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह भारत वर्ष के समस्त राज्यों में वीडियों कॉप्रेसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से सीधा संवाद स्थापित किया। वीडियों कॉफेसिंग में लाभार्थियों ने अपने विचार भी प्रधानमंत्री के साथ साझा किये। श्री मोदी ने जानकारी ली कि योजना का लाभ मिलने के बाद वह अपने जीवन में क्या बदलाव अनुभव करते हैं, खुद का आवास होने के परिवार की कठिनाईयें में क्या कमी आयी है। क्या योजना का लाभ प्राप्त करने में नागरिकों को किसी स्तर पर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वह इस योजना में कोई सुधार चाहते हैं, तो सभी अपने सुझाव दर्ज करायें। 06 जून बुधवार को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा पुन स्टार्ट अप इण्डिया के लाभार्थियों से संवाद स्थापित करेंगे। प्रधानंमत्री के पूछे जाने पर देश के विभिन्न राज्यों के लाभार्थियों ने बताया कि गरीब व्यक्ति के लिए घर बनाना बहुत कठिन कार्य है। जमीन और मकान गरीब और बीपीएल की पहुंच से दूर हो चुका है। ऐसे में भारत सरकार की 'प्रधानमंत्री आवास योजना' ने देश के बेघरों को सबल बनाने का कार्य किया है। अब वह भी आंधी, वर्षा, तुफान में रात को बिना जागे सुकून से सो रहे हैं। मकान मलिकों से बचने वाले किराये को अपने बच्चों की शिक्षा पर खर्च करते हैं। सभी ने प्रधानमंत्री को आभार जताते हुए धन्यवाद किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2022 तक प्रत्येक आवास विहीन को खुद का आवास मुहैया कराना उनकी सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि गरीबी को राजनेता नहीं गरीब ही दूर करता है। कोई गरीब तब तक है जब तक वह गरीबी से लड़ने की क्षमता नहीं रखता, इसलिए गरीबों को स्टार्ट अप इण्डिया, स्टैण्ड अप इण्डिया, के माध्यम सक्षम बनाया जा रहा है। बेरोजगार युवाओं, महिलाओं को मुद्रा योजना के माध्यम से लघु उद्यमी बनाकर अन्य व्यक्ति को रोजगार मुहैया कराने योग्य बनाया जा रहा है । वीडियों कॉपेंसिंग में जिलाधिकारी श्री दीपक रावत की अध्यक्षता में हरिद्वार के बहादराबाद ब्लॉक से महावीरी, रीनू, फिरोजा, नारसन से कौशल, अमृता, शाहिस्ता, राजेश्वरी, बबली, नाहिद, रूड़की से खातून, संजीदा, मीना, इमराना, रूखसाना आदि कलेक्ट्रेट सभागार पहुंच प्रधानमंत्री के संवाद में शामिल हुए।

Share it
Top