Home » उत्तराखंड » अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रहेंगे रूट डाइवर्ट

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रहेंगे रूट डाइवर्ट

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:19 Jun 2018 4:49 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

देहरादून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को देहरादून के एफआरआई में मुख्य कार्पाम आयोजित होगा। इस कार्पाम के लिए फ्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून की शाम देहरादून पहुंचेंगे। फ्रधानमंत्री मोदी के साथ योग करने के लिए करीब 50 हजार लोगों के जुटने की संभावना है। पुलिस मुख्यालय की मीडिया सेल द्वारा ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी कर दिया गया है।

आयोजित कार्पाम के दौरान बल्लूपुर से फ्रेमनगर तक चकराता रोड में किसी भी फ्रकार का वाहन फ्रवेश नहीं करेगा। भारी वाहन बुधवार की रात्रि 12 बजे से डायवर्ट रहेंगे। हल्के वाहन 21 को फ्रातः 3 बजे से 10 बजे तक डायवर्ट रहेंगे। विकासनगर से देहरादून आने वाले समस्त वाहन हरर्बटपुर से शिमला बाई पास की तरफ डायवर्ट किये जायेंगे। सेलाकुई, राजावाला से देहरादून आने वाले समस्त वाहन धूलकोट से शिमला बाई पास की ओर डायवर्ट किये जायेंगे। सुद्धोवाला, फ्रेमनगर से देहरादून आने वाले समस्त वाहन फ्रेमनगर चौक से शिमला बाईपास की तरफ डायवर्ट किये जायेंगे। रांगडवाला से देहरादून आने वाले समस्त वाहनों को पण्डितवाड़ी से बसन्त बिहार से बल्लीवाला की ओर डायवर्ट किया जायेगा। आईएसबीटी, निरंजनपुर से फ्रेमनगर, विकासनगर जाने वाले समस्त वाहनो को सैण्ट ज्यूड्स चौक से नया गांव की ओर डायवर्ट किया जायेगा। कौलागढ़ एवं घण्टाघर से फ्रेमनगर, विकासनगर जाने वाले समस्त वाहनों को बल्लूपुर चौक से बल्लीवाला से सैंट ज्यूड्स चौक से नया गांव की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

Share it
Top